चरखी दादरी को बड़ी राहत: 4.53 करोड़ की दो सड़क परियोजनाओं को मंजूरी, 10 दिन में टेंडर

Haryana News: चरखी दादरी शहर की दो सबसे समस्याग्रस्त सड़कों को लेकर आखिरकार वह दिन आ गया जिसका लोग वर्षों से इंतजार कर रहे थे। लगातार टूट-फूट, गड्ढों और जाम से परेशान शहरवासियों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। 4.53 करोड़ रुपये की सड़क सुधार परियोजना को मुख्यालय से हरी झंडी मिल गई है, जिससे कामकाज की फाइलें अब सीधे टेंडर चरण में पहुंच गई हैं।

नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि अगले 10 दिनों के भीतर टेंडर आमंत्रित कर दिए जाएंगे, जिसके बाद ग्राउंड पर गतिविधियां तेज होने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात से लेकर गर्मियों तक, इन सड़कों की हालत ऐसी रहती थी कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता था। कई बार सोशल मीडिया पर वीडियो व तस्वीरें वायरल होने के बाद दबाव बढ़ा, और अब जाकर प्रशासन ने उनकी पुरानी मांग को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है।

काठमंडी रोड — अब बदलेगी सूरत

कई सालों से बदहाल पड़ी काठमंडी रोड का पुनर्निर्माण लाला लाजपत राय चौक से सैनीपुरा मोड़ तक किया जाएगा। यह करीब 480 मीटर लंबा हिस्सा शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में गिना जाता है। नए निर्माण पर 1.23 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का अनुमान है। व्यापारी वर्ग का कहना है कि खराब सड़क की वजह से ग्राहकों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही थी।

चरखी दरवाजा रोड — पांच साल पुरानी समस्या का अंत

चरखी दरवाजा क्षेत्र से होकर पुराना शहर लोहारू व महेंद्रगढ़ चौक को जोड़ने वाली सड़क करीब पांच साल से कंडम हालत में थी। गड्ढों से भरी इस सड़क ने आए-दिन दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा दिया था। अब इस 1.5 किलोमीटर के हिस्से का 3.31 करोड़ रुपये से पुनर्निर्माण होगा।

शहर के बुजुर्ग निवासी बताते हैं, “बरसात में तो ऐसा लगता था जैसे सड़क नहीं, कोई तालाब हो। कई बार शिकायत की, आखिरकार हमारी सुनवाई हो गई।”

शहर विकास पर होगा सीधा असर

विशेषज्ञ मानते हैं कि इन दोनों मार्गों के बन जाने से शहर की इंटरनल कनेक्टिविटी सुधरेगी, बाजारों में ट्रैफिक सुगम होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। नागरिकों को उम्मीद है कि इस बार काम गुणवत्ता के साथ और तय समय में पूरा किया जाएगा।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

Related Stories