दादरी क्रशर जोन में बड़ा हादसा: 21 वर्षीय प्रवासी श्रमिक की मौत, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
Haryana News: दादरी जिले के गांव खेड़ी बत्तर के क्रशर जोन में मंगलवार सुबह एक हादसा हुआ जिसने स्थानीय मजदूरों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ा दिए। यहां काम कर रहे 21 वर्षीय प्रवासी श्रमिक अश्वनी कुमार की मौत पत्थर गिरने से हो गई। घटना ने एक बार फिर क्रशर जोन में सुरक्षा मानकों (Safety Standards) पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
अश्वनी, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के देहुआ माजरा गांव का रहने वाला था। परिवार की जिम्मेदारी निभाने के लिए वह कुछ महीने पहले ही दादरी आया था। साथी मजदूरों के मुताबिक सुबह रोज़ की तरह काम शुरू हुआ था लेकिन अचानक क्रशर से ढीला हुआ एक बड़ा पत्थर सीधे अश्वनी पर आ गिरा। जब तक लोग समझ पाते, वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था।
क्रशर संचालक और मजदूर उसे तुरंत दादरी नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में चल रही चिकित्सकों की हड़ताल (Doctors’ Strike) ने हालात और उलझा दिए—पोस्टमार्टम कब और कैसे होगा, इसे लेकर घंटे भर असमंजस बना रहा।
इधर हादसे की खबर पुलिस तक पहुंची तो दादरी सदर थाना टीम अस्पताल और घटनास्थल दोनों जगह पहुंची। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए सौंपा गया। मृतक के परिजनों ने भी सिविल सर्जन से मिलकर प्रक्रिया जल्द शुरू करने की अपील की जिसके बाद कंसल्टेंट चिकित्सक ने शाम को पोस्टमार्टम पूरा किया।
सदर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप के अनुसार, बड़े भाई शिव कुमार के बयान के आधार पर पुलिस ने इत्तफाकिया मौत (Accidental Death) की कार्रवाई दर्ज की है। अश्वनी अविवाहित था, और परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहद सीमित बताई जा रही है।
स्थानीय मजदूरों का कहना है कि सुरक्षा उपकरण (Safety Gear) और नियमित निरीक्षण (Inspection) की कमी ऐसी घटनाओं को बढ़ा रही है। हालांकि प्रशासन की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है, लेकिन मजदूर उम्मीद कर रहे हैं कि इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा



