चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की ओर से महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (डीडीएलएलवाई) का मोबाइल एप्लिकेशन कल, 25 सितंबर 2025 से लॉन्च किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला से इस योजना का शुभारंभ करेंगे। रेवाड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम बाल भवन सभागार में आयोजित होगा जहां राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन और वित्तीय सहायता की खासियत
योजना के तहत महिलाएं अब डिजिटल रूप से नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही एप के लॉन्च के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएंगे।
महिलाओं के लिए बड़ी पहल
हरियाणा सरकार ने इस योजना को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय सेवा विभाग के माध्यम से लागू किया है। यह कदम लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और महिलाओं के सम्मान को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। रेवाड़ी में आयोजित होने वाला कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा जिसमें स्थानीय प्रशासन और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है।

