Deendayal Lado Laxmi Yojana: 50,000 महिलाओं ने डाउनलोड किया ऐप, 8,000 आवेदन पहले ही जमा, जानिए कैसे लाभ उठाएं
हरियाणा सरकार ने महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ शुरू की है। मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे आवेदन और हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।
चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करने के लिए ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ शुरू की है. इस योजना के साथ एक खास मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है, जिससे महिलाएं आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकेंगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि इस ऐप को अब तक 50,000 महिलाओं ने डाउनलोड किया है और 8,000 से ज्यादा आवेदन जमा हो चुके हैं. Deendayal Lado Laxmi Yojana
क्या है लाडो लक्ष्मी योजना?
यह योजना 23 से 60 साल की विवाहित और अविवाहित महिलाओं के लिए है, जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से कम है. पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये डीबीटी के जरिए मिलेंगे. खास बात यह है कि एक ही परिवार की सभी पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकेंगी. पहले चरण में 20 लाख महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा. इसके लिए सरकार ने 2025-26 के लिए 5,000 करोड़ रुपये का बजट रखा है. Deendayal Lado Laxmi Yojana
घर बैठे आवेदन, पूरी पारदर्शिता
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना पूरी तरह पारदर्शी और आसान है. सारी प्रक्रिया – आवेदन, सत्यापन और शिकायत निवारण – मोबाइल ऐप के जरिए होगी. किसी भी सरकारी दफ्तर या सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं. 25 सितंबर तक पात्र महिलाएं तुरंत आवेदन कर सकती हैं बाकी बाद में भी अप्लाई कर सकेंगी. Deendayal Lado Laxmi Yojana
इसे भी पढ़ें: धारूहेड़ा में बच्चों के लिए नई शुरुआत, अंबेडकर पार्क में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन
और क्या हुआ लॉन्च के दिन?
लॉन्च के मौके पर सीएम ने 326.25 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इसमें 31 स्वास्थ्य परियोजनाएं (78.04 करोड़), 97 नई परियोजनाएं (78.12 करोड़), 10 स्वास्थ्य संस्थानों का जीर्णोद्धार (80.72 करोड़) और लोक निर्माण व शहरी निकाय की परियोजनाएं (89.37 करोड़) शामिल हैं. Deendayal Lado Laxmi Yojana
महिलाओं के लिए और भी योजनाएं
सीएम ने बताया कि हरियाणा में 5 लाख ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य है, जिनमें से 2.13 लाख को सशक्त किया जा चुका है. ‘ड्रोन दीदी योजना’ के तहत 100 महिलाओं को ड्रोन और प्रशिक्षण दिया गया है, और इस साल 100 और महिलाओं को ट्रेनिंग मिलेगी. इसके अलावा, 18 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 50% पंचायत प्रतिनिधित्व, 30 नए लड़कियों के कॉलेज और मुफ्त शिक्षा जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. Deendayal Lado Laxmi Yojana
सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने इसे महिला सशक्तिकरण का बड़ा कदम बताया. विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कहा कि यह योजना सिर्फ आर्थिक मदद नहीं बल्कि महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और वित्तीय आजादी देने वाली सामाजिक क्रांति है. Deendayal Lado Laxmi Yojana
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में Family ID सुधार अब घर बैठे, आय–नाम–उम्र की गलती ठीक होगी बिना दफ्तर गए
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा



