फरीदाबाद: बिजली विभाग के कम्प्लेंट सेंटर में कर्मचारी ने की आत्महत्या, कारणों की तलाश में जुटी पुलिस

फरीदाबाद के सेक्टर-22 स्थित बिजली विभाग के कम्प्लेंट सेंटर में कार्यरत पक्के कर्मचारी सुरेश का शव पंखे से लटका मिला। दो बच्चों के पिता की आत्महत्या के कारणों पर सस्पेंस है। पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।

  • बिजली विभाग के कम्प्लेंट सेंटर में मिला कर्मचारी का शव
  • ड्यूटी खत्म होने के बाद सामने आई घटना, साथी कर्मचारियों ने दी सूचना
  • दो छोटे बच्चों के पिता थे मृतक, कारणों पर सस्पेंस बरकरार
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार देर रात एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने बिजली विभाग के कर्मचारियों को झकझोर कर रख दिया। मुजेसर थाना क्षेत्र के सेक्टर-22 स्थित बिजली विभाग के कम्प्लेंट सेंटर के एक कमरे में पक्के कर्मचारी का शव पंखे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया।

घटना उस समय सामने आई जब नाइट ड्यूटी के लिए अन्य कर्मचारी कम्प्लेंट सेंटर पहुंचे। कमरे का दरवाजा खोलते ही अंदर का दृश्य देख वे घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके की बारीकी से जांच की और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं।

कौन थे मृतक कर्मचारी

मृतक की पहचान सुरेश के रूप में हुई है, जो गांव गड़खेड़ा, थाना सदर बल्लभगढ़ के निवासी थे। उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। सुरेश पिछले काफी समय से सेक्टर-22 के बिजली विभाग कम्प्लेंट सेंटर में पक्के कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे। उनकी ड्यूटी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रहती थी। रोज़मर्रा की तरह सोमवार को भी उन्होंने अपनी शिफ्ट पूरी की थी।

इसे भी पढ़ें: धारूहेड़ा में बच्चों के लिए नई शुरुआत, अंबेडकर पार्क में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन

परिवार के लिए गहरा सदमा

घटना की जानकारी मिलते ही सुरेश के परिजन मौके पर पहुंचे। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद या तनाव नहीं था। सुरेश शादीशुदा थे और उनके दो छोटे बच्चे हैं। परिवार के अनुसार उन्हें भी आत्महत्या के पीछे की कोई वजह समझ में नहीं आ रही है।

सवाल कई, जवाब फिलहाल नहीं

पुलिस का कहना है कि अभी तक आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई ठोस बात सामने नहीं आई है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घटना ड्यूटी के बाद की है लेकिन मानसिक स्थिति या किसी दबाव को लेकर फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा राज

फिलहाल शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और परिजनों व सहकर्मियों से पूछताछ जारी है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में Family ID सुधार अब घर बैठे, आय–नाम–उम्र की गलती ठीक होगी बिना दफ्तर गए

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

Vinod Yadav

विनोद यादव (Founder): NFL Spice News के फाउंडर और राइटर हैं। ज़िम्मेदार पत्रकारिता के प्रति मज़बूत कमिटमेंट के साथ, वह पाठकों को सच्चाई से जोड़ने और गहराई से, बिना किसी भेदभाव के न्यूज़ कवरेज देने की कोशिश करते हैं। विनोद यादव पिछले 10 सालों से ऑनलाइन मीडिया और प्रिंट मीडिया के साथ जुड़ें है। Contact Email: vinodyadav@nflspice.com Website: nflspice.com Linkedin: LinkedIn
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories