Haryana News: उपमंडल के धनोरा गांव में सोमवार रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। 26 साल की विवाहिता हरदीप कौर ने अपने ही घर में पति के लाइसेंसी पिस्तौल (Licensed Pistol) से खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी शादीराम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।
रात के समय कमरे में गूंजी गोली की आवाज
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात हरदीप कौर अपने कमरे में कुछ काम कर रही थीं। तभी अचानक कमरे के अंदर से गोली चलने की तेज आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर घर के सदस्य दौड़कर कमरे में पहुंचे तो देखा कि हरदीप ने खुद को गोली मार ली है और वह खून से लथपथ पड़ी हैं।
परिजनों ने तुरंत सदर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह (Mortuary) में रखवा दिया गया। सीन ऑफ क्राइम (Scene of Crime) की टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं।
पति के होटल के बाहर हो चुकी थी फायरिंग, मिली थी हथियार की मंजूरी
मृतका के पति गुरप्यार सिंह टोहाना के सैनी चौक पर ‘इटालियन मास्टर’ नाम से होटल चलाते हैं। करीब दो साल पहले उनके होटल के बाहर दो बार फायरिंग करके रंगदारी (Extortion) मांगने की घटना हुई थी। उस वक्त पुलिस की मदद के बाद गुरप्यार सिंह को सुरक्षा के लिहाज से लाइसेंसी असलहा रखने की मंजूरी मिली थी।
हरदीप कौर ही घर में अपने पति का असलहा संभालकर रखती थीं इसलिए उन्हें पिस्तौल की जगह का पता था। पुलिस को शक है कि इसी हथियार का इस्तेमाल करके उन्होंने यह दुखद कदम उठाया।
संगरूर से आई थी दुल्हन, दो मासूम बच्चियों की मां
हरदीप कौर पंजाब के संगरूर जिले की रहने वाली थीं। उनकी दो बेटियां हैं—बड़ी महज दो साल की है और छोटी बच्ची सिर्फ चार महीने की है। मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने शुरू की जांच, अभी स्पष्ट नहीं हुआ कारण
सदर थाना प्रभारी शादीराम ने बताया कि फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आत्महत्या के पीछे का असली कारण क्या था, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। परिजनों और पति से पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की तस्वीर और साफ होगी।
घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। दो मासूम बच्चियों को छोड़कर जाने वाली मां की इस त्रासदी ने सबको हिला दिया है।

