हरियाणा में मछली पालन को नई उड़ान! फरीदाबाद, गुरुग्राम और हिसार में बनेंगी मत्स्य मंडियां
Haryana News: हरियाणा सरकार अब राज्य में मछली पालन और झींगा उत्पादन को नई दिशा देने जा रही है। इसके लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम और हिसार में मत्स्य मंडियां खोली जाएंगी, जिससे मत्स्य पालक किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा।
सरकार द्वारा जिले भिवानी के गांव गरवा में 24.5 एकड़ भूमि पर झींगा और मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत एक्वा पार्क उत्कृष्ठता केंद्र बनाया जा रहा है। इस परियोजना की लागत करीब 98.90 करोड़ रुपये है और इसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सिरसा में शुरू होगी खारे पानी की मत्स्य परियोजना
झींगा और मछली पालन को विस्तार देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत सिरसा जिले के गांव पोहरका में खारे पानी की जलकृषि विकास परियोजना स्थापित की जाएगी। इसके लिए 25 एकड़ भूमि चिन्हित की जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें: धारूहेड़ा में बच्चों के लिए नई शुरुआत, अंबेडकर पार्क में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन
मत्स्य किसानों के लिए 25 कोल्ड स्टोर तैयार
राज्य के कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक में बताया कि मत्स्य किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश में 25 कोल्ड स्टोर बन चुके हैं, जबकि 18 और निर्माणाधीन हैं। इनमें से 10 कोल्ड स्टोर पर किसानों को सब्सिडी भी दी जा चुकी है।
झींगा पालन हेतु 13 करोड़ की सब्सिडी वितरित
मंत्री राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत इस वित्त वर्ष में अब तक 13 करोड़ रुपये की सब्सिडी मत्स्य पालकों को दी जा चुकी है। राज्य सरकार ने केंद्र से मिले बजट के अतिरिक्त 20 करोड़ रुपये और मांगे हैं ताकि मछली पालन के क्षेत्र में और निवेश हो सके।
मछली तालाबों पर सौर ऊर्जा सिस्टम लगाने वाले किसानों को अब तक 45 लाख रुपये का अनुदान दिया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बाकी किसानों को भी जल्द से जल्द सब्सिडी दी जाए।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में Family ID सुधार अब घर बैठे, आय–नाम–उम्र की गलती ठीक होगी बिना दफ्तर गए
पशुपालन में भी सुधार की तैयारी
पशुपालन और डेयरी विभाग की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए राणा ने कहा कि भेड़ और बकरी पालन को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए विशेष केंद्र स्थापित होंगे और बीपीएल परिवारों को उच्च नस्ल की भेड़ें मुफ्त दी जाएंगी। साथ ही, भेड़-बकरी बीमा योजना अगले वित्त वर्ष से पूरी तरह निशुल्क की जाएगी। मंत्री ने यह भी कहा कि बकरी का दूध औषधीय गुणों से भरपूर होता है और इससे गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
सरकार ने खरीफ सीजन 2025-26 के दौरान अब तक किसानों के खातों में 14,336 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि सीधे भेजी है। ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर पंजीकृत 2,99,696 किसानों से 61,48,624 टन धान की खरीद पूरी हो चुकी है, जिसमें से 60,58,470 टन धान का उठान किया गया है।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा



