हरियाणा में धुंध का कहर: खड़े ट्राले से टकराई रोडवेज बस, चार यात्री घायल

यमुनानगर के औरंगाबाद के पास घनी धुंध के चलते हरियाणा रोडवेज की बस एक खड़े ट्राले से टकरा गई। चार यात्री घायल हुए और बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। चालक ने ट्राले पर रिफ्लेक्टर न होने को हादसे की वजह बताया। पुलिस मामला देख रही है।

  • यमुनानगर में घनी धुंध के कारण रोडवेज बस खड़े ट्राले से टकराई
  • चार यात्री घायल, बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त
  • चालक का आरोप: ट्राले में रिफ्लेक्टर और चेतावनी संकेत नहीं थे
  • प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग, जांच जारी

Haryana News: यमुनानगर में सोमवार सुबह घनी धुंध ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। औरंगाबाद के पास हरियाणा रोडवेज की कैथल जा रही बस एक खड़े ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी अचानक हुई कि ड्राइवर के मुताबिक रुकने का वक्त ही नहीं मिला। हादसे में चार यात्रियों को चोटें आई हैं और बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

7 बजकर 10 मिनट पर यमुनानगर बस अड्डे से बस ने सामान्य रूट की तरह सफर शुरू किया। लेकिन कुछ ही किलोमीटर आगे, धुंध की चादर के बीच जैसे ही बस औरंगाबाद पहुंची, सड़क के बीच बिना रिफ्लेक्टर वाला एक ट्राला नजर आया। चालक के अनुसार घनी धुंध के चलते ट्राले का साया भी दिखाई नहीं दिया और बस सीधे उससे जा टकराई।

चालक ने घायलों को तुरंत एक निजी वाहन की मदद से यमुनानगर सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच में घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

चालक ने घटना के बाद बताया कि ट्राले पर न तो रिफ्लेक्टर था और न कोई चेतावनी संकेत। सड़क पर खड़े भारी वाहनों के इस तरह छोड़े जाने को उन्होंने लापरवाही बताया। उनका कहना था कि धुंध में ऐसे वाहन मौत बनकर खड़े रहते हैं और समय पर कार्रवाई न होने से हादसे बढ़ रहे हैं।

उत्तर भारत में ठंड बढ़ने के साथ सुबह-सुबह कोहरे की मोटी परत सड़कों पर पसर चुकी है। यमुनानगर से लेकर कैथल और हिसार तक कई जगहों से इसी तरह की घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं।

दृश्यता कम होने पर वाहनों की स्पीड घटाना, हैजर्ड लाइट ऑन रखना और सड़क किनारे खड़े वाहनों में रिफ्लेक्टर जरूरी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ट्राला मालिक की तलाश भी की जा रही है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

Related Stories