गोहाना में 450 लीटर नकली वीटा घी पकड़ा: सोनीपत पुलिस ने बड़ा रैकेट बेनकाब कर आरोपी को जेल भेजा
Haryana News: सोनीपत जिले में नकली घी का बड़ा नेटवर्क सक्रिय होने की आशंका तब गहरी हो गई, जब गोहाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम महादेव रिजॉर्ट के पास की गई नाकाबंदी के दौरान एक कार से भारी मात्रा में नकली वीटा घी बरामद किया।
इस कार्रवाई ने न केवल स्थानीय बाजार में मिलावटी उत्पादों के खतरे को उजागर किया, बल्कि इस बात पर भी गंभीर सवाल खड़े किए कि यह सप्लाई चैन कितना बड़ा है और कब से सक्रिय है।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी इससे पहले भी ऐसे कामों में शामिल रहा हो सकता है और अब उसकी कड़ी पूछताछ की जा रही है।
मामला तब सामने आया जब वीटा मिल्क प्लांट, जींद के गुणवत्ता नियंत्रण विभाग के सहायक प्रबंधक बादल को सोनीपत पुलिस की ओर से एक इनपुट मिला कि जींद से गोहाना की ओर एक गाड़ी नकली घी लेकर निकल चुकी है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए बादल अपनी टीम के साथ तुरंत गोहाना पहुंचे जहां SI गुलशन पहले ही पुलिस बल के साथ नाकाबंदी लगाए हुए थे। कुछ देर बाद जींद नंबर की एक कार दिखाई दी, जिसे रोकने पर इसमें बैठे युवक ने खुद स्वीकार किया कि उसकी गाड़ी में नकली वीटा घी लदा हुआ है।
जांच में कार से 35 पेटियां बरामद हुईं। इनमें से 10 पेटियों में 15 लीटर और 25 पेटियों में 12 लीटर नकली घी भरा था। कुल मिलाकर 450 लीटर से ज्यादा नकली वीटा घी जब्त किया गया, जिसकी बाजार में अवैध सप्लाई होने की आशंका थी।Haryana News
पुलिस ने मौके पर ही पैकिंग की जांच कर इसे फर्जी पाया और आरोपी सुनील, निवासी गुरुद्वारा कॉलोनी, रोहतक रोड, जींद को गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरे मामले को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस काम में सुनील अकेला था या उसके पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है।
अधिकारी मान रहे हैं कि बाजार में नकली घी की इतनी बड़ी खेप का पकड़ा जाना संकेत है कि यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आगे भी कई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।Haryana News
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा


