Home हरियाणाहरियाणा में खाद्य वस्तुओं पर GST हटाने का बड़ा फैसला, 56वीं GST परिषद बैठक में फैसला

हरियाणा में खाद्य वस्तुओं पर GST हटाने का बड़ा फैसला, 56वीं GST परिषद बैठक में फैसला

हरियाणा में खाद्य वस्तुओं पर GST हटाने का बड़ा आज सरकार की तरफ से लिया गया है जिसके बाद अब प्रदेश के खाने पिने के सामान ग्राहकों को काफी सस्ते में उपलब्ध होने वाले है. इसको लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई GST परिषद की बैठक में फैसला लिया गया है.

by Rajveer singh
हरियाणा में खाद्य वस्तुओं पर GST हटाने का बड़ा फैसला, 56वीं GST परिषद बैठक में फैसला

Haryana GST Update: हरियाणा में खाद्य वस्तुओं पर GST हटाने का बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में हुई 56वीं GST परिषद की बैठक में यह निर्णय हुआ. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि इससे देसी भोजन व्यवसाय को नई ऊंचाइयां मिलेंगी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि खाद्य वस्तुओं, स्वास्थ्य उपकरणों और कृषि मशीनरी पर GST दरों को सरल और तर्कसंगत किया गया है. इससे न केवल स्थानीय फूड प्रोसेसिंग उद्योग को बल मिलेगा बल्कि किसानों से लेकर उपभोक्ताओं तक की पूरी श्रृंखला मजबूत होगी. इस फैसले से रोजमर्रा की वस्तुओं पर कर का बोझ कम होगा जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी.

बैठक में कर संरचना को और बेहतर करने पर भी जोर दिया गया. GST दरों को युक्तिसंगत करने और वस्तुओं के वर्गीकरण को स्पष्ट करने जैसे कदमों से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को फायदा होगा. हरियाणा का यह कदम स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने वाला माना जा रहा है.

आपको बता दें की सरकार के फैसले का असर आमजन पर होगा और अब उनको सस्ते में चीजें मिलेगी.इसके अलावा सामान के सस्ता होने पर लोग अधिक खरीदारी करेंगे जिससे भी प्रदेश को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलने वाली है और आर्थिक विकास ऊंचाइयों पर जाने की उम्मीद है.

आपकी क्या राय है?

अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept