Gurugram News: बिना पुलिस वेरिफिकेशन विदेशी नागरिकों को फ्लैट देना पड़ा भारी, मकान मालिक अश्मित ग्रोवर गिरफ्तार

गुड़गांव के सेक्टर 107 में पुलिस का एक्शन हुआ है और यहाँ M3M वुडशायर सोसाइटी में बिना वेरिफिकेशन 6 विदेशी नागरिकों को ठहराने पर मकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है। जानें क्या है पूरा मामला और C-Form का नियम क्या होता है।

  • गुड़गांव की हाईराइज सोसाइटी में पुलिस का बड़ा एक्शन
  • विदेशी मेहमानों की जानकारी छिपाना मकान मालिक को पड़ा भारी
  • M3M वुडशायर सोसाइटी के फ्लैट में रह रहे थे 6 विदेशी नागरिक
  • बिना पुलिस वेरिफिकेशन किराए पर देने का आरोप

Gurugram News: साइबर सिटी गुरुग्राम की चमक-धमक वाली ऊंची इमारतों में सुरक्षा को लेकर पुलिस अब बेहद सख्त हो गई है। अगर आप भी अपने घर या फ्लैट को किराए पर चढ़ाकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। सेक्टर 107 स्थित M3M वुडशायर सोसाइटी में रविवार को हुई एक पुलिस कार्रवाई ने दिल्ली-एनसीआर के मकान मालिकों के बीच हड़कंप मचा दिया है। यहां एक शख्स को सिर्फ इसलिए जेल की हवा खानी पड़ी क्योंकि उसने नियमों को ताक पर रखकर अपने फ्लैट में विदेशी नागरिकों को पनाह दी थी।

राजेंद्र पार्क थाना पुलिस की एक टीम जब रविवार को सोसाइटी में रूटीन चेकिंग के लिए पहुंची, तो उन्हें एक ही फ्लैट में छह विदेशी नागरिक रहते मिले। जब पुलिस ने उनसे जुड़े दस्तावेज मांगे और मकान मालिक से पूछताछ की तो परतें खुलती चली गईं। पता चला कि फ्लैट के मालिक ने इन विदेशी मेहमानों के बारे में स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी ही नहीं दी थी।

नियमों की धज्जियां उड़ाना पड़ा महंगा

नियम कहते हैं कि अगर आप किसी भी विदेशी नागरिक को अपने यहां ठहराते हैं, तो पुलिस वेरिफिकेशन के साथ-साथ अनिवार्य ‘C-Form’ भरना जरूरी होता है। लेकिन इस मामले में आरोपी अश्मित ग्रोवर ने ऐसा कुछ भी नहीं किया था। अश्मित खुद दिल्ली के द्वारका इलाके का रहने वाला है, लेकिन उसका यह फ्लैट गुड़गांव की इस पॉश सोसाइटी में है। पुलिस के मुताबिक जब अश्मित से इस लापरवाही की वजह पूछी गई तो उसके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था।

इसे भी पढ़ें: India First Hydrogen Train: जींद से सोनीपत का सफर सिर्फ 25 रुपये में, 26 जनवरी से शुरू होगा ट्रायल

यह मामला सिर्फ एक कागजी कार्रवाई के छूटने का नहीं है बल्कि सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी चूक माना जा रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को अश्मित ग्रोवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

क्यों जरूरी है पुलिस वेरिफिकेशन?

अक्सर मकान मालिक थोड़े से लालच या आलस के चक्कर में पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन विदेशी नागरिकों के मामले में यह लापरवाही देश की सुरक्षा से भी जुड़ जाती है। पुलिस अधिकारी ने साफ किया कि विदेशी नागरिकों के ठहरने की जानकारी समय पर संबंधित थाने को देना और C-Form की प्रक्रिया पूरी करना मकान मालिक की कानूनी जिम्मेदारी है।

होटल और होमस्टे मालिकों के लिए सख्त संदेश

इस गिरफ्तारी के साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने जिले भर के होटल संचालकों, गेस्ट हाउस मालिकों और होमस्टे चलाने वालों को एक कड़ा संदेश भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अब किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी भी ठिकाने पर विदेशी नागरिक बिना वेरिफिकेशन के पाए जाते हैं तो संचालक के खिलाफ सीधे कानूनी कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में बंधुआ मजदूर बनाया गया बिहार का मासूम, 4 महीने बाद आरोपी अनिल गिरफ्तार

शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस अब इस तरह के वेरिफिकेशन अभियान और तेज करने वाली है। ऐसे में मकान मालिकों के लिए बेहतर यही है कि वे किराएदार रखने से पहले कागजी खानापूर्ति पूरी कर लें ताकि बाद में उन्हें अश्मित ग्रोवर की तरह पछताना न पड़े।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

Vinod Yadav

विनोद यादव (Founder): NFL Spice News के फाउंडर और राइटर हैं। ज़िम्मेदार पत्रकारिता के प्रति मज़बूत कमिटमेंट के साथ, वह पाठकों को सच्चाई से जोड़ने और गहराई से, बिना किसी भेदभाव के न्यूज़ कवरेज देने की कोशिश करते हैं। विनोद यादव पिछले 10 सालों से ऑनलाइन मीडिया और प्रिंट मीडिया के साथ जुड़ें है। Contact Email: vinodyadav@nflspice.com Website: nflspice.com Linkedin: LinkedIn
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories