गुरुग्राम को विश्वस्तरीय शहर बनाने का ऐलान: सीएम नायब सैनी की 5500 करोड़ की सौगात, नई योजनाओं की बारिश

विकसित गुरुग्राम महारैली में सीएम नायब सैनी ने 5500 करोड़ की मेट्रो परियोजना सहित कई बड़े विकास कार्यों की घोषणा की। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और परिवहन के नए प्रोजेक्ट लॉन्च करते हुए उन्होंने गुरुग्राम को विश्वस्तरीय शहर बनाने का रोडमैप पेश किया।

  • विकसित गुरुग्राम महारैली में CM सैनी का बड़ा दावा
  • गुरुग्राम को देश की आर्थिक राजधानी बनाने का विजन
  • ₹5500 करोड़ का मेट्रो कॉरिडोर, रफ्तार को पंख
  • शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल पर सरकार का फोकस

गुरुग्राम न्यूज़ (हरियाणा)। विकसित गुरुग्राम महारैली में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंच संभाला तो माहौल जोश से भर उठा। गुरु द्रोण की धरती पर कदम रखते ही उन्होंने कहा कि यहां आना सम्मान से बढ़कर जिम्मेदारी का एहसास कराता है। रैली में जमा भीड़ को देखकर यह भी साफ हुआ कि गुरुग्राम में विकास की बहस अब केवल योजनाओं तक सीमित नहीं, बल्कि ज़मीनी हकीकत और उम्मीदों का मेल बन चुकी है।

गुरुग्राम: आर्थिक राजधानी बनने की राह

सीएम सैनी ने कहा कि गुरुग्राम सिर्फ हरियाणा की नहीं, बल्कि पूरे देश की आर्थिक राजधानी के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल में गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में करीब 2 हजार करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट पूरे किए जा चुके हैं और कई परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं।

गुरुग्राम को विश्वस्तरीय शहर बनाने का ऐलान: सीएम नायब सैनी की 5500 करोड़ की सौगात, नई योजनाओं की बारिश
गुरुग्राम को विश्वस्तरीय शहर बनाने का ऐलान: सीएम नायब सैनी की 5500 करोड़ की सौगात, नई योजनाओं की बारिश (Photo/X@NayabSainiBJP)

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा विकास की नई परिभाषा लिख रहा है, जिसकी झलक गुरुग्राम में साफ दिखाई देती है।

5500 करोड़ की बड़ी सौगात: नया मेट्रो कॉरिडोर

सैनी ने बताया कि 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर का शिलान्यास किया जा चुका है, जिस पर 5500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह प्रोजेक्ट पुराने और नए गुरुग्राम को जोड़ते हुए शहर की यातायात रफ्तार को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर के चलते व्यावसायिक गतिविधियों में बड़ा उछाल आएगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

शीतला माता मेडिकल कॉलेज में तेजी से चल रहे निर्माण पर भी सीएम ने संतोष जताया और इसे स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने वाली अहम कड़ी बताया।

शिक्षा और खेल को लेकर बड़ा फोकस

रैली में शिक्षा को लेकर भी अहम घोषणाएं हुईं। सीएम सैनी ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस लाइन के पास स्थित गौशाला मैदान में नया विद्यालय भवन बनाया जाएगा। साथ ही नेहरू स्टेडियम में मौजूद पुराने खेल हॉस्टल की जगह आधुनिक सुविधाओं से लैस नया हॉस्टल तैयार होगा। उनका मानना है कि इससे युवा खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा और गुरुग्राम खेल प्रतिभाओं का केंद्र बन सकता है।

गुरुग्राम को विश्वस्तरीय शहर बनाने का ऐलान: सीएम नायब सैनी की 5500 करोड़ की सौगात, नई योजनाओं की बारिश
गुरुग्राम को विश्वस्तरीय शहर बनाने का ऐलान: सीएम नायब सैनी की 5500 करोड़ की सौगात, नई योजनाओं की बारिश (Photo/X@NayabSainiBJP)

स्वास्थ्य, परिवहन और सांस्कृतिक पहचान के लिए प्रोजेक्ट

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में 30 आरोग्य मंदिर शुरू करवाए जाएंगे, जिससे आम लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं सहज उपलब्ध होंगी। सेक्टर 29 में सिटी बस टर्मिनल, सेक्टर 23 के बायोडायवर्सिटी पार्क में लाइब्रेरी और शहर के प्रवेश द्वार गुरु द्रोणाचार्य व माता शीतला के नाम पर बनाए जाएंगे।

इन घोषणाओं के बीच रैली में मौजूद लोगों के चेहरों पर उम्मीद और उत्साह नजर आया, जैसे यह सिर्फ भाषण नहीं बल्कि भविष्य की रुपरेखा हो।

अंत में सीएम सैनी ने कहा कि सरकार जनता के भरोसे पर खरी उतरने के लिए प्रतिबद्ध है और गुरुग्राम को विश्वस्तरीय शहर बनाने का सपना अब केवल इरादा नहीं, बल्कि मिशन है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

Related Stories