हरियाणा के किसानों के लिए दिवाली से पहले आई खुशखबरी ने त्योहारी सीजन की रौनक बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार ने गन्ना उत्पादक किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए गन्ने के भाव में 15 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है।
अब राज्य में अगेती किस्म के गन्ने का भाव 400 रुपये से बढ़कर 415 रुपये प्रति क्विंटल और पछेती किस्म का रेट 393 रुपये से बढ़कर 408 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इससे किसानों की आमदनी पर सीधा असर पड़ेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।
गौरतलब है कि इस फैसले के बाद हरियाणा अब देश का वह राज्य बन गया है जो किसानों को सबसे अधिक गन्ना मूल्य दे रहा है। पिछले साल पंजाब ने हरियाणा से केवल 1 रुपया ज्यादा भाव यानी 401 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था, लेकिन इस बार हरियाणा ने रिकॉर्ड बना दिया है।
किसानों को नई तकनीक से मिलेगा लाभ
राज्य सरकार ने यह भी घोषणा की है कि नवंबर महीने से गन्ने की पेराई के लिए सभी चीनी मिलें शुरू कर दी जाएंगी। इसके साथ ही प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों को आधुनिक मशीनों से लैस किया जाएगा ताकि शुगर रिकवरी बढ़ाई जा सके और घाटे में कमी लाई जा सके।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शनिवार को हुई गन्ना नियंत्रण बोर्ड की बैठक में अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि किसानों को नई तकनीक के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि उन्नत किस्म की बुआई से पैदावार बढ़ेगी, जिससे किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य और आसानी से हासिल किया जा सकेगा।

