हरियाणा में बड़ा भ्रष्टाचार खुलासा: GST सुपरिंटेंडेंट 2.5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

हरियाणा में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की राज्य सरकार की सख़्त नीति अब ज़मीनी स्तर पर दिखने लगी है। इसी अभियान के तहत सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को केंद्रीय जीएसटी विभाग के एक सुपरिटेंडेंट को रंगे हाथों गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया।

गुरुग्राम के बड़ा भईया चौक, गांव बसी में चली इस कार्रवाई को ब्यूरो ने पूरी तरह सुनियोजित और सटीक ऑपरेशन बताया है। अधिकारी पर आरोप है कि वह एक कारोबारी की फर्म का जीएसटी नंबर दोबारा सक्रिय करने के बदले 2.50 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद रोहतक टीम ने सात दिनों तक मामले की गुपचुप निगरानी की और जैसे ही शिकायत की पुष्टि हुई, तुरंत ट्रैप बिछा दिया गया।

गिरफ्तार अधिकारी की पहचान भारत मीणा (39), सुपरिंटेंडेंट, केंद्रीय जीएसटी बहादुरगढ़ (झज्जर) के रूप में हुई है। टीम ने मौके से पूरी रिश्वत राशि बरामद करने का दावा किया है।

ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी सिर्फ एक कड़ी हो सकता है। प्रारंभिक जांच में कुछ और अधिकारियों की भूमिका के संकेत मिले हैं, जिन्हें आगे की पूछताछ में स्पष्ट किया जाएगा। अधिकारियों ने साफ किया कि जो भी नाम सामने आएंगे, उन पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो प्रमुख अजय सिंघल ने कहा कि राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अब सिर्फ कागजों में नहीं, बल्कि हर कार्रवाई में साफ झलक रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि “रिश्वतखोरी किसी भी स्तर पर हो, किसी भी पद पर हो — बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

इस कार्रवाई ने व्यापारियों और आम नागरिकों में भी एक तरह से भरोसा जगाया है कि भ्रष्टाचार की जड़ें भले गहरी हों, लेकिन उस पर प्रहार और भी ज़्यादा तेज़ी से हो रहा है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

Related Stories