हरियाणा का होगा कायाकल्प: खरखौदा में 10000 एकड़ की नई सिटी और श्रमिकों को घर, सीएम सैनी का बड़ा मास्टरप्लान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के औद्योगिक भविष्य को लेकर बड़ा रोडमैप साझा किया है। खरखौदा में नई सैटेलाइट सिटी और श्रमिकों के लिए विशेष आवास योजना के साथ प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को नई मजबूती दी जा रही है।

- हरियाणा में औद्योगिक क्रांति की तैयारी
- श्रमिकों के रहने के लिए बनेंगे आधुनिक हॉस्टल
- खरखौदा में बसेगी 10 हजार एकड़ की नई सैटेलाइट सिटी
- 70 हजार करोड़ की लागत से दौड़ेगी आरआरटीएस
- मानेसर में बनेगा बड़ा कन्वेंशन सेंटर
Haryana News: हरियाणा सरकार अब प्रदेश के औद्योगिक ढांचे को एक नए ऊंचे पायदान पर ले जाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संकेत दिया है कि आने वाला बजट प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योगों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बुधवार को हुई प्री-बजट बैठकों के दौरान मुख्यमंत्री ने साफ किया कि सरकार का ध्यान न केवल बड़े उद्योगों को लाने पर है बल्कि वहां काम करने वाले मजदूरों और मध्यम वर्ग के जीवन को सुगम बनाने पर भी है।
श्रमिकों के लिए विशेष आवास योजना
सरकार ने इस बार एक बेहद मानवीय और जरूरी कदम उठाया है। अक्सर देखा जाता है कि इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले मजदूरों को रहने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए बावल, फरीदाबाद और सोहना जैसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन चिन्हित की गई है।
यहां विशेष रूप से डोर्मिटरी और सिंगल-रूम सेट बनाए जाएंगे ताकि कामगारों को अपने काम की जगह के पास ही सम्मानजनक आवास मिल सके। बावल में 5 एकड़, फरीदाबाद में लगभग पौने तीन एकड़ और सोहना में करीब साढे पांच एकड़ जमीन इस काम के लिए आवंटित की गई है।
इसे भी पढ़ें: Gurugram News: बिना पुलिस वेरिफिकेशन विदेशी नागरिकों को फ्लैट देना पड़ा भारी, मकान मालिक अश्मित ग्रोवर गिरफ्तार
खरखौदा बनेगा नया औद्योगिक हब
सोनीपत के खरखौदा को लेकर सरकार की योजनाएं काफी बड़ी हैं। यहां आईएमटी के विस्तार के लिए 5,800 एकड़ जमीन की पहचान की गई है, जिसे औद्योगिक नीति के तहत अधिग्रहित किया जाएगा।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि यहां 10,000 एकड़ में एक पूरी सैटेलाइट सिटी बसाने की योजना है। यह शहर भविष्य की आबादी और आर्थिक जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।
इसके साथ ही राई में एक बड़ी थोक मंडी बनाने का प्रस्ताव है जिसमें व्यापारियों ने अभी से ही गहरी दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें: India First Hydrogen Train: जींद से सोनीपत का सफर सिर्फ 25 रुपये में, 26 जनवरी से शुरू होगा ट्रायल
तेज रफ्तार कनेक्टिविटी का सपना होगा सच
प्रदेश में आवाजाही को सुगम बनाने के लिए 70,000 करोड़ रुपये की आरआरटीएस परियोजना की डीपीआर तैयार हो चुकी है। जल्द ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के साथ-साथ बिजनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मानेसर में एक आधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाने की भी योजना है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि बजट में जो भी वादे किए जाएंगे, उन्हें जमीन पर उतारा जाएगा। उन्होंने पिछले बजट का उदाहरण देते हुए कहा कि कई घोषणाएं पहले ही हकीकत बन चुकी हैं जैसे कि औद्योगिक क्षेत्रों से बाहर चल रही इकाइयों को नियमित करने के लिए हाल ही में लॉन्च किया गया पोर्टल।
उद्योगपतियों के सुझावों से बनेगा बजट
मुख्यमंत्री सैनी ने बजट पूर्व परामर्श के दौरान उद्योग जगत के दिग्गजों और प्रोफेशनल ग्रुप्स से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि जितने व्यावहारिक और ठोस सुझाव मिलेंगे, बजट उतना ही प्रभावी बनेगा।
सरकार का लक्ष्य एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार करना है जहां उद्योग फलें-फूलें और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हों। प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्क बनाने की प्रतिबद्धता को भी दोहराया गया है जो आने वाले समय में हरियाणा को प्रदूषण मुक्त परिवहन की दिशा में आगे ले जाएगा।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा



