Haryana Job Alert: SC और BC-A के लिए बढ़िया मौका, HPSC ने जारी किया नया रोस्टर

Haryana News: हरियाणा में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अपडेट। श्रम विभाग के औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य विंग में सहायक निदेशक के चार पदों पर भर्ती जल्द शुरू होने वाली है। अभी तो हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इन पदों का आरक्षण रोस्टर फाइनल कर दिया है, ताकि आगे कोई दिक्कत न आए।

आयोग ने कल देर शाम नोटिफिकेशन जारी किया। चार में से तीन पद अनुसूचित जाति वालों के लिए रखे गए हैं, जबकि पिछड़ा वर्ग-ए को एक पद मिला है। बाकी कोई सामान्य श्रेणी का पद नहीं बचा। यानी इस बार जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कुछ नहीं।Haryana News

दरअसल पिछले कुछ समय से विभाग में ये पद खाली पड़े थे। कई बार अभ्यर्थी पूछते रहते थे कि कब आएगा विज्ञापन। अब रोस्टर क्लियर होने के बाद उम्मीद है कि दिसंबर तक या नए साल की शुरुआत में ही आधिकारिक विज्ञापन निकल आएगा।Haryana News

इसे भी पढ़ें: नूंह में रिश्तों का कत्ल: मां के दूसरे निकाह से भड़के बेटे ने काट दिए पैर, अस्पताल में जिंदगी की जंग

जो लोग तैयारी कर रहे हैं, वो तो जानते ही होंगे कि सहायक निदेशक (सुरक्षा एवं स्वास्थ्य) का पद तकनीकी होता है। इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वालों के लिए अच्छा मौका रहता है, खासकर मैकेनिकल, केमिकल या इलेक्ट्रिकल ब्रांच वालों के लिए। सैलरी भी लेवल-9 की है, यानी शुरू में ही 90 हजार के आसपास ग्रॉस आ जाती है।Haryana News

फिलहाल आयोग की वेबसाइट पर सिर्फ रोस्टर का संशोधन अपलोड हुआ है। पूरा विज्ञापन आने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन जो एससी और बीसी-ए के कैंडिडेट हैं, वो अभी से कागजात दुरुस्त करना शुरू कर दें तो बेहतर। कई बार लास्ट मोमेंट में जाति प्रमाण पत्र या क्रीमी लेयर का चक्कर फंसा देता है।Haryana News

खैर, जैसे ही एचपीएससी की तरफ से पूरा नोटिफिकेशन आएगा, हम सबसे पहले आपको बताएंगे। तब तक तैयार रहिए।

इसे भी पढ़ें: रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस पर खूनी तांडव: भालखी सरपंच प्रतिनिधि पर बीच सड़क कुल्हाड़ी-फरसे से हमला, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

Vinod Yadav

विनोद यादव (Founder): NFL Spice News के फाउंडर और राइटर हैं। ज़िम्मेदार पत्रकारिता के प्रति मज़बूत कमिटमेंट के साथ, वह पाठकों को सच्चाई से जोड़ने और गहराई से, बिना किसी भेदभाव के न्यूज़ कवरेज देने की कोशिश करते हैं। विनोद यादव पिछले 10 सालों से ऑनलाइन मीडिया और प्रिंट मीडिया के साथ जुड़ें है। Contact Email: vinodyadav@nflspice.com Website: nflspice.com Linkedin: LinkedIn
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories