Haryana News: हरियाणा में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अपडेट। श्रम विभाग के औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य विंग में सहायक निदेशक के चार पदों पर भर्ती जल्द शुरू होने वाली है। अभी तो हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इन पदों का आरक्षण रोस्टर फाइनल कर दिया है, ताकि आगे कोई दिक्कत न आए।
आयोग ने कल देर शाम नोटिफिकेशन जारी किया। चार में से तीन पद अनुसूचित जाति वालों के लिए रखे गए हैं, जबकि पिछड़ा वर्ग-ए को एक पद मिला है। बाकी कोई सामान्य श्रेणी का पद नहीं बचा। यानी इस बार जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कुछ नहीं।Haryana News
दरअसल पिछले कुछ समय से विभाग में ये पद खाली पड़े थे। कई बार अभ्यर्थी पूछते रहते थे कि कब आएगा विज्ञापन। अब रोस्टर क्लियर होने के बाद उम्मीद है कि दिसंबर तक या नए साल की शुरुआत में ही आधिकारिक विज्ञापन निकल आएगा।Haryana News
जो लोग तैयारी कर रहे हैं, वो तो जानते ही होंगे कि सहायक निदेशक (सुरक्षा एवं स्वास्थ्य) का पद तकनीकी होता है। इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वालों के लिए अच्छा मौका रहता है, खासकर मैकेनिकल, केमिकल या इलेक्ट्रिकल ब्रांच वालों के लिए। सैलरी भी लेवल-9 की है, यानी शुरू में ही 90 हजार के आसपास ग्रॉस आ जाती है।Haryana News
फिलहाल आयोग की वेबसाइट पर सिर्फ रोस्टर का संशोधन अपलोड हुआ है। पूरा विज्ञापन आने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन जो एससी और बीसी-ए के कैंडिडेट हैं, वो अभी से कागजात दुरुस्त करना शुरू कर दें तो बेहतर। कई बार लास्ट मोमेंट में जाति प्रमाण पत्र या क्रीमी लेयर का चक्कर फंसा देता है।Haryana News
खैर, जैसे ही एचपीएससी की तरफ से पूरा नोटिफिकेशन आएगा, हम सबसे पहले आपको बताएंगे। तब तक तैयार रहिए।
