Haryana News: 4.73 लाख बीपीएल (Below Poverty Line) कार्ड हुए रद्द, जानें किन परिवारों पर पड़ी गाज

Haryana News: हरियाणा में बीपीएल कार्डधारकों पर विभाग की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। आपको बता दें की हरियाणा सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (Food and Supplies Department) की ओर से एक बार फिर बड़ा कदम उठाया गया है। राज्यभर में 4 लाख 73 हजार से अधिक बीपीएल (Below Poverty Line) कार्ड रद्द किए गए हैं। बीते छह महीनों में कुल 11 लाख 83 हजार 970 परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड निष्क्रिय (Deactivated) किए जा चुके हैं।

हरियाणा में सरकार की तरफ से की गई इस कार्यवाही से प्रदेश में 4.73 लाख बीपीएल कार्ड रद्द कर दिए गए है। इसके पीछे बढ़ी आय और नियमों से अधिक संपत्ति का कारण सामने आया है और इसके चलते उन सभी परिवारों को सूचि से बाहर कर दिया गया है। जानें नवंबर 2025 तक कितने लोग हुए प्रभावित और कौन कौन अबकी बार इसकी चपेट में आ गया है।

इन कारणों से काटे गए राशन कार्ड

हरियाणा सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (Food and Supplies Department) की विभागीय जांच (Departmental Investigation) में पाया गया कि कई लाभार्थी (Beneficiaries) अब बीपीएल श्रेणी (Category) की आय सीमा से बाहर हो चुके हैं। जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से अधिक थी वे अब पात्र नहीं माने गए।

इसे भी पढ़ें: धारूहेड़ा में बच्चों के लिए नई शुरुआत, अंबेडकर पार्क में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन

इसके अलावा जिन परिवारों के सालाना बिजली बिल (Electricity Bill) 30,000 रुपये से ऊपर थे और मौजूदा समय में जिनके पास 400 गज से अधिक भूमि (Land) थी उनको भी अब इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। आपको बता दें की जिन परिवारों के पास में या फिर उनके घर के किसी भी सदस्य के पास में में दोपहिया (Two-Wheeler) या चारपहिया वाहन (Four-Wheeler) मौजूद थे उन सबको सूची से बाहर किया गया।

घट गई बीपीएल कार्डधारकों की संख्या

ताज़ा सरकारी आंकड़ों (Official Data) के अनुसार नवंबर 2025 तक हरियाणा में बीपीएल परिवारों की संख्या घटकर 40 लाख 66 हजार 770 रह गई है। जबकि अप्रैल 2025 में यह आंकड़ा 52 लाख 50 हजार से अधिक था। पिछले 2 महीनों की अगर बात की जाए तो इन महीनों में प्रदेश में 12.89 लाख लोगों पर असर इसका असर हुआ है और उनके नाम बीपीएल राशनकार्ड की लिस्ट से विभाग की तरफ से हटाए गए है।

आपको बता दें की नवंबर महीने में अकेले 1 लाख 45 हजार 44 कार्ड हटाए गए और करीब 5 लाख 38 हजार से अधिक लोगों की पात्रता खत्म हो गई। वहीं अक्टूबर में 3 लाख 28 हजार कार्ड रद्द होने से 7 लाख से अधिक व्यक्तियों पर प्रभाव पड़ा। आप भी अगर बीपीएल राशनकार्ड का अभी तक लाभ ले रहे थे तो आप अपने डिपो में जाकर के अपने कार्ड को चेक कर सकते है की आप मौजूदा समय में इसमें शामिल है या नहीं।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में Family ID सुधार अब घर बैठे, आय–नाम–उम्र की गलती ठीक होगी बिना दफ्तर गए

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

Saloni Yadav

सलोनी यादव (Journalist): एक अनुभवी पत्रकार हैं जिन्होंने अपने 10 साल के करियर में कई अलग-अलग विषयों को बखूबी कवर किया है। उन्होंने कई बड़े प्रकाशनों के साथ काम किया है और अब NFL स्पाइस पर अपनी सेवाएँ दे रही हैं। सलोनी यादव हमेशा प्रामाणिक स्रोतों और अपने अनुभव के आधार पर जानकारी साझा करती हैं और पाठकों को सही और विश्वसनीय सलाह देती हैं। Contact Email: saloniyadav@nflspice.com Website: nflspice.com
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories