हरियाणा में धान खरीद ने पकड़ी रफ्तार: किसानों के खातों में पहुंचे ₹550 करोड़, मंडियों में बंपर आवक
हरियाणा में धान खरीद जोर पकड़ चुका है। अब तक 7.5 लाख टन धान की खरीद पर किसानों को ₹550 करोड़ का भुगतान हो चुका है। सरकार ने Quick Lifting और Timely Payment के निर्देश दिए हैं।
हरियाणा की अनाज मंडियों में खरीफ सीजन 2025 की धान खरीद (Paddy Procurement) जोरों पर है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर अब तक 7.5 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है. इस खरीद के बदले किसानों के बैंक खातों में 550 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि (Farmer Payments) ट्रांसफर की जा चुकी है.
मंडियों में धान की बंपर आवक
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टर 65,000 से अधिक किसानों ने अपनी धान की फसल (Paddy Crop) बेची है. मंडियों में अब तक 8.5 लाख टन धान की आवक (Paddy Arrival) दर्ज की गई है. खरीद एजेंसियों ने 3.2 लाख टन धान का उठान (Paddy Lifting) भी पूरा कर लिया है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 4.5 लाख टन धान खरीदा है, जबकि हैफेड ने 2.1 लाख टन और हरियाणा राज्य भंडारण निगम ने 85,000 टन धान की खरीद (MSP Procurement) की है.
[ads1]
17% नमी की छूट, किसानों को सलाह
सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह सुखाकर और साफ करके मंडी लाएं, ताकि खरीद प्रक्रिया (Procurement Process) में कोई रुकावट न आए. केंद्र सरकार के मानकों के अनुसार, धान में 17% तक नमी की छूट दी गई है. मंडियों में किसानों के लिए पानी, छाया और अन्य मूलभूत सुविधाओं (Basic Facilities) का भी इंतजाम किया गया है.
नायब सैनी सरकार का जोर त्वरित खरीद पर
मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने खरीद एजेंसियों को धान के त्वरित उठान (Quick Lifting) के निर्देश दिए हैं. मंडियों में धान की खरीद और भुगतान प्रक्रिया को और तेज करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. यह कदम किसानों को समय पर भुगतान (Timely Payment) और सुगम खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
हरियाणा सरकार का यह प्रयास किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम दिलाने और खरीफ सीजन (Kharif Season) को सफल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
[ads1]
FAQ सेक्शन
Q1: हरियाणा में अब तक कितनी धान की खरीद हुई है?
अब तक करीब 7.5 लाख टन धान की खरीद की जा चुकी है।
Q2: किसानों को भुगतान कैसे किया जा रहा है?
किसानों के बैंक खातों में सीधा ₹550 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है।
Q3: क्या सरकार ने धान में नमी को लेकर कोई छूट दी है?
हाँ, केंद्र सरकार के मानकों के अनुसार 17% तक नमी की छूट दी गई है।
Q4: सबसे ज्यादा धान खरीद किस एजेंसी ने की है?
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 4.5 लाख टन धान खरीदा है।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा



