हरियाणा पुलिस में बंपर भर्ती: 5500 कांस्टेबल पदों पर आवेदन शुरू, बिना फीस करें अप्लाई

HSSC ने पुलिस कांस्टेबल के 5500 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। आवेदन 11 से 25 जनवरी तक होंगे। योग्यता 12वीं पास और आवेदन निःशुल्क होगा। शारीरिक परीक्षा और ज्ञान परीक्षा के जरिए चयन होगा।

  • HSSC ने 5500 कांस्टेबल पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की
  • आवेदन 11 जनवरी से 25 जनवरी की रात 11:59 बजे तक कर सकेंगे उम्मीदवार
  • आवेदन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा, प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी
  • शारीरिक परीक्षा और ज्ञान परीक्षा से होगा चयन, योग्यता 12वीं पास

चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने नए साल की शुरुआत में युवाओं को रोजगार का बड़ा मौका (Opportunity) दिया है। आयोग ने राज्य में पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) के 5500 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इसमें 4500 पद पुरुष और 600 पद महिला उम्मीदवारों के लिए रखे गए हैं जबकि 400 पद हरियाणा रेलवे पुलिस के लिए आरक्षित किए गए हैं।

आवेदन 11 से 25 जनवरी तक होगा

आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू होगी और 25 जनवरी 2026 की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) किए जा सकेंगे। खास बात यह है कि इस बार आवेदन पूरी तरह फ्री (Free) है। किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थी से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। आयोग ने आवेदकों को सलाह दी है कि वे आवेदन ध्यानपूर्वक भरें क्योंकि करेक्शन पोर्टल इस बार उपलब्ध नहीं होगा।

योग्यता और शैक्षिक पात्रता

पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी पहले 2024 में पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके थे उन्हें अब नए सिरे से आवेदन करना होगा।

इसे भी पढ़ें: India First Hydrogen Train: जींद से सोनीपत का सफर सिर्फ 25 रुपये में, 26 जनवरी से शुरू होगा ट्रायल

आयु सीमा और छूट नियम

उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पूर्व सैनिकों (Ex-servicemen) को नियमानुसार आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा। वहीं, 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 1 सितंबर 2024 तक आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक मान्य की गई है।

शारीरिक मापदंड और दौड़ की परीक्षा

शारीरिक पात्रता परीक्षण (Physical Efficiency Test) में पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 170 सेंमी जबकि आरक्षित वर्ग (Reserved Category) के लिए 168 सेंमी तय की गई है। महिला उम्मीदवारों के लिए 158 सेंमी और आरक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए 156 सेंमी लंबाई आवश्यक है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए छाती का न्यूनतम फुलाव (Chest Expansion) 4 सेंटीमीटर होना चाहिए।

दौड़ के मानदंड भी स्पष्ट किए गए हैं। पुरुषों को 2.5 किमी की दौड़ 12 मिनट में पूरी करनी होगी वहीं महिलाओं को 1 किमी दौड़ 6 मिनट में और पूर्व सैनिकों को 1 किमी दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में बंधुआ मजदूर बनाया गया बिहार का मासूम, 4 महीने बाद आरोपी अनिल गिरफ्तार

चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता

जो उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें ज्ञान परीक्षा (Knowledge Test) के लिए बुलाया जाएगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ज्ञान परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक जबकि आरक्षित वर्ग को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

प्रमाण पत्र और दस्तावेज़ों से जुड़ी शर्तें

आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि बीसी-ए, बीसी-बी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के प्रमाण-पत्र 1 अप्रैल 2025 से 25 जनवरी 2026 के बीच जारी होने चाहिए। अनुसूचित जाति (SC) वर्गों के प्रमाणपत्र 13 नवंबर 2024 के बाद और आवेदन की अंतिम तिथि से पहले जारी होना चाहिए।

हरियाणा सरकार ने इस भर्ती को राज्य के युवाओं के लिए नए साल का “रोजगार उत्सव” (Employment Drive) बताया है। हजारों उम्मीदवारों में उत्साह और तैयारी दोनों तेज हो गई हैं। इस बार आवेदन की प्रक्रिया डिजिटल (Digital Process) और निःशुल्क (Free of Cost) होने से पारदर्शिता और पहुंच दोनों बढ़ने की उम्मीद है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

Vinod Yadav

विनोद यादव (Founder): NFL Spice News के फाउंडर और राइटर हैं। ज़िम्मेदार पत्रकारिता के प्रति मज़बूत कमिटमेंट के साथ, वह पाठकों को सच्चाई से जोड़ने और गहराई से, बिना किसी भेदभाव के न्यूज़ कवरेज देने की कोशिश करते हैं। विनोद यादव पिछले 10 सालों से ऑनलाइन मीडिया और प्रिंट मीडिया के साथ जुड़ें है। Contact Email: vinodyadav@nflspice.com Website: nflspice.com Linkedin: LinkedIn
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories