हरियाणा पुलिस में 5,061 नए जांबाजों की शानदार एंट्री, अमित शाह और नायब सिंह सैनी ने ली सलामी
- हरियाणा को मिला अतिरिक्त बल
- पुलिस में नए जवान आज शामिल
- मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने ली सलामी
पंचकूला, 25 दिसंबर 2025: हरियाणा पुलिस की ताकत में आज एक नई जान फूंक दी गई जब 5,061 नव-प्रशिक्षित कांस्टेबलों ने पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भव्य पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया।
इस ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की। परेड की सलामी लेते हुए दोनों नेताओं ने इन युवा पुलिसकर्मियों के समर्पण और अनुशासन को सलाम किया जो अब राज्य की सुरक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे।

परेड के दौरान अमित शाह और नायब सिंह सैनी ने एक खुली जीप से मार्चिंग दस्ते का निरीक्षण किया। हवा में तिरंगे की शान और पुलिस बैंड की थाप के बीच इन नए जांबाजों ने जनसेवा और देशभक्ति की शपथ ली।
इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने भावुक अंदाज में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और गृह मंत्री के नेतृत्व में देश की आंतरिक सुरक्षा पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुई है। आतंकवाद और नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार का श्रेय इन बहादुर जवानों को भी जाता है।”
कार्यक्रम की शुरुआत में अमित शाह ने रिक्रूट बेसिक कोर्स बैच-93 के इन कांस्टेबलों को बधाई देते हुए कहा कि ये युवा न केवल हरियाणा, बल्कि पूरे देश की शांति और सुरक्षा की नई दीवार बनेंगे। इस अवसर पर एक समारोह में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिसमें हरियाणा पुलिस की नई पीढ़ी का जोश और जज्बा साफ झलक रहा था।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा



