हरियाणा में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा: 12 जिलों में यलो अलर्ट, गुरुग्राम ऑफिस टाइमिंग बदली – प्रदूषण से राहत की कोशिश!

  • हरियाणा में ठंड और कोहरे का डबल अटैक हो रहा है ओर 12 जिलों में IMD यलो अलर्ट जारी किया है।
  • प्रदेश में 24 दिसंबर से और तेज सर्दी के साथ पाला पड़ने की आशंका है।
  • गुरुग्राम में GRAP-4 के तहत सरकारी ऑफिस टाइमिंग बदली गई है ओर निजी संस्थानों को WFH की एडवाइजरी जारी की गई है।

चंडीगढ़/गुरुग्राम (NFLSpice News): सर्दी की दस्तक अब हरियाणा को अपनी चपेट में ले चुकी है। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने पूरे प्रदेश को ठिठुरन भरी ठंड के हवाले कर दिया है। सुबह-सुबह घना कोहरा छा रहा है जिससे न केवल विजिबिलिटी जीरो हो जा रही है बल्कि दिन का तापमान भी सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है।

लोग अलाव तापते नजर आ रहे हैं जबकि किसान अपनी फसलों को पाले से बचाने की जुगत में लगे हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में रविवार को दिन भर कोहरा छाया रहा ओर दोपहर में कुछ देर के लिए हल्की सी धूप नजर आई।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 22 दिसंबर के लिए प्रदेश के 12 जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें जीटी बेल्ट के सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला के अलावा यमुनानगर, कैथल, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह (मेवात) शामिल हैं।

इन इलाकों में सुबह के समय कोहरा इतना घना है कि वाहन चालक हेडलाइट्स जलाकर भी मुश्किल से रास्ता देख पा रहे हैं। हादसों का खतरा बढ़ गया है,ल और पुलिस ने लोगों से धीमी गति से गाड़ी चलाने की अपील की है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में उत्तर-पश्चिमी हवाएं तेज हो गई हैं। इससे ठंड का असर और गहरा हो रहा है।

आईएमडी की ओर से कहा गया है कि 24 दिसंबर से हवाओं का रुख पूरी तरह बदल जाएगा। उत्तरी दिशा से आने वाली बर्फीली हवाएं सूखी ठंड लाएंगी जिससे पाला पड़ने की आशंका है।

किसानों के लिए यह चिंता की बात है क्योंकि सरसों, गेहूं और सब्जियों की फसलें प्रभावित हो सकती हैं। कई किसान रातभर खेतों में जागकर सिचाई कर रहे हैं ताकि पाला न पड़े ओर उसका असर फसलों पर ना होने पाये।

इस बीच दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की मार भी कम नहीं है। घने कोहरे और प्रदूषण के मिश्रण से हवा जहरीली हो गई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने जीआरएपी स्टेज-4 लागू कर दिया है।

आपको बता दें कि गुरुग्राम जिला प्रशासन ने इसके तहत बड़ा फैसला लिया है। जिला उपायुक्त अजय कुमार ने सभी सरकारी और नगर निकाय कार्यालयों के लिए स्टैगर्ड टाइमिंग लागू करने के आदेश दिए हैं। इसका मकसद सड़कों पर ट्रैफिक कम करना और वाहनों से निकलने वाले धुएं पर काबू पाना है।

नई व्यवस्था के अनुसार राज्य सरकार के अधीन कार्यालय अब सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुलेंगे। वहीं, गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम, सोहना नगर परिषद, पटौदी मंडी और फर्रुखनगर नगर समिति के ऑफिस सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक संचालित होंगे।

निजी कंपनियों और संस्थानों को भी वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देने की सलाह दी गई है। कर्मचारियों का कहना है कि इससे ठंड और प्रदूषण से बचाव तो होगा लेकिन दफ्तर जाने वालों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

Related Stories