हिसार एयरपोर्ट का विंटर बूस्ट: इस सीजन 6% बढ़ीं उड़ानें, अब जयपुर-अयोध्या-दिल्ली के लिए हफ्ते में दो फ्लाइट्स

Haryana (Hisar) News: उत्तर भारत के उभरते एविएशन हब के तौर पर पहचान बना रहा हिसार हवाई अड्डा इस सर्दी एक नए विस्तार दौर में प्रवेश कर रहा है। केंद्र सरकार और एयरलाइंस मिलकर रीजनल कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही हैं और इसका सीधा लाभ हिसार के यात्रियों को मिलने वाला है।
जानकारी के अनुसार 2025 की विंटर शेड्यूल अवधि (26 अक्टूबर 2025–28 मार्च 2026) में हिसार एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में करीब 6% बढ़ाई जा रही है। हालांकि, नया फ्लाइट शेड्यूल 26 नवंबर से लागू हो चुका है जिसका असर अब यात्रियों को सीधे दिखाई देगा।
महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नए शेड्यूल के बाद हिसार की कनेक्टिविटी कई गुना बेहतर होने जा रही है।
पहले जहां हिसार-अयोध्या, हिसार-दिल्ली और हिसार-जयपुर रूट्स पर सिर्फ सप्ताह में एक उड़ान उपलब्ध थी तो वहीं अब ये रूट हफ्ते में दो बार संचालित होंगे।
इसके अलावा सबसे व्यस्त रूटों में से एक हिसार–चंडीगढ़ फ्लाइट को भी बढ़ाकर सप्ताह में दो से तीन कर दिया गया है।एयरपोर्ट अथॉरिटीज के अनुसार फिलहाल हिसार से जम्मू और अहमदाबाद के लिए नई उड़ानें शामिल नहीं की गई हैं।
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मांग और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षमता के आधार पर भविष्य में इन रूट्स पर विचार किया जा सकता है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक इस बार का विंटर शेड्यूल भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों को जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हिसार, अमरावती, पूर्णिया और रूपसी जैसे एयरपोर्टों को शामिल किए जाने से उन शहरों में आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
देशभर के 126 एयरपोर्ट्स से कुल 26,495 साप्ताहिक उड़ानें मंजूर की गई हैं जबकि 2025 की गर्मियों में 129 एयरपोर्ट्स से 25,610 उड़ानें ऑपरेट हुई थीं।
कुछ एयरपोर्ट्स जैसे अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट, भावनगर, लुधियाना, पाकयोंग और श्रावस्ती में सर्दियों के दौरान फ्लाइट संचालन अस्थायी रूप से बंद रहेगा।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा



