Home हरियाणापानीपत में सोलर पैनल नहीं तो बिजली कनेक्शन खतरे में!

पानीपत में सोलर पैनल नहीं तो बिजली कनेक्शन खतरे में!

हरियाणा के पानीपत में 500 वर्ग गज से बड़े प्लॉट वाले 1252 घरों-दफ्तरों पर बिजली कटने का खतरा मंडराया हुआ है! हरियाणा सरकार ने सोलर पैनल अनिवार्य किया और 15 दिन में न लगाने पर कनेक्शन कटेगा. पीएम सूर्य घर योजना के तहत हरेडा का सख्त नियम लागु किया गया है.

by Saloni Yadav
पानीपत में सोलर पैनल नहीं तो बिजली कनेक्शन खतरे में!

पानीपत. हरियाणा की टेक्सटाइल नगरी पानीपत में अब सोलर पैनल लगवाना अनिवार्य हो गया है. 500 वर्ग गज या इससे बड़े प्लॉट वाले 1252 घरों, दफ्तरों और अन्य भवनों के बिजली कनेक्शन कटने का खतरा मंडरा रहा है. बिजली निगम ने ऐसे भवन मालिकों को नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है, क्योंकि उन्होंने सोलर पैनल नहीं लगवाए हैं.

हरियाणा सरकार ने 8 साल पुराने नियम को अब सख्ती से लागू करने का फैसला किया है. हरियाणा नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (हरेडा) ने सोलर पैनल को पीएम सूर्य घर योजना के तहत अनिवार्य कर दिया है. शहर के मॉडल टाउन, पुराना औद्योगिक क्षेत्र और तहसील कैंप जैसे इलाकों में ऐसे बड़े प्लॉट ज्यादा हैं. नियम के मुताबिक, कम-से-कम 1 किलोवाट या लोड के हिसाब से सोलर पैनल लगवाना जरूरी है.

बिजली निगम के एक्सईएन आदित्य कुंडू ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद भवन मालिकों को 15 दिन का समय दिया जा रहा है. अगर इस दौरान सोलर पैनल नहीं लगवाए गए, तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. पूरे सर्कल में 4.25 लाख उपभोक्ताओं में से सिर्फ 911 रिहायशी उपभोक्ताओं ने ही अब तक सोलर पैनल लगवाए हैं.

यह कदम पर्यावरण संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. भवन मालिकों से अपील की जा रही है कि वे समय रहते सोलर पैनल लगवाकर कार्रवाई से बचें.

आपकी क्या राय है?

अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept