घनी धुंध में दर्दनाक हादसा: जमाल में बाइक टक्कर से दो युवकों की मौत, गांव में मातम
घनी धुंध के कारण गांव जमाल में शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। भगत सिंह चौक पर बाइक की टक्कर में गांव ढुकड़ा के दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
- सुनील का बर्थडे बना काला दिन
- घनी धुंध ने दो दोस्तों को एक साथ छीना
- गांव में दो चिताएं साथ जलीं
Haryana News: घनी धुंध ने शनिवार देर रात दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। गांव जमाल में भगत सिंह चौक के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। हादसे के बाद से गांव ढुकड़ा में सन्नाटा पसरा है और हर चेहरा गम में डूबा हुआ है।
जानकारी के अनुसार गांव ढुकड़ा निवासी 23 वर्षीय बिल्लू, 22 वर्षीय सुनील और अजय मजदूरी का काम करते थे। शनिवार रात करीब पौने बारह बजे तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर ढुकड़ा से जमाल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान घनी धुंध के कारण भगत सिंह चौक पर उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। Haryana News
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायलों को नाथूसरी चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बिल्लू और सुनील को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक अजय की हालत गंभीर बताई गई जिसके बाद उसे तुरंत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
जमाल पुलिस चौकी में तैनात एसआई पृथ्वी सिंह ने बताया कि नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। मामले में इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।
रविवार को गांव ढुकड़ा में गमगीन माहौल के बीच दोनों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ दो चिताएं जलती देख हर आंख नम हो गई। गांव में शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां शोक की लहर न पहुंची हो। Haryana News
बताया जा रहा है कि मृतक बिल्लू और सुनील दोनों शादीशुदा थे। हादसे ने उनके परिवारों की दुनिया उजाड़ दी। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि जिस दिन हादसा हुआ उसी दिन सुनील का जन्मदिन था। खुशियों का दिन परिवार के लिए जिंदगी भर का जख्म बन गया।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा



