जींद में नाबालिग से गैंगरेप का सनसनीखेज आरोप, दोस्ती के बहाने ले जाकर चार लड़कों ने किया हमला
Haryana News: हरियाणा के जींद जिले में नरवाना सदर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने गांव की शांति और भरोसे दोनों को झकझोर दिया है। एक नाबालिग लड़की ने चार लड़कों पर सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) का गंभीर आरोप लगाया है। मामला सामने आते ही पुलिस ने POCSO Act और रेप सेक्शन के तहत केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
गांव में रहने वाली इस नाबालिग ने बताया कि उसकी बातचीत मोबाइल (Phone Call) पर गांव के ही एक लड़के से होती थी। सोमवार की शाम वही लड़का उसे बाइक पर लेकर बाहर निकल आया। लड़की को उम्मीद थी कि वह सिर्फ बात करने ले जा रहा है लेकिन रास्ते में कहानी अचानक खतरनाक मोड़ ले लेती है।
लड़की के मुताबिक आरोपी युवक उसे एक सुनसान जगह ले गया जहां पहले से तीन और लड़के मौजूद थे—जिनमें दो उसी गांव के थे। आरोप है कि चारों ने मिलकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी (Threat) दी।
इसे भी पढ़ें: धारूहेड़ा में बच्चों के लिए नई शुरुआत, अंबेडकर पार्क में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन
घटना के बाद पीड़िता की तबीयत बिगड़ने लगी। घर वालों ने उसे तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने स्थिति देखते हुए उसे जींद रेफर कर दिया। परिजन सदमे में हैं और गांव में पूरे मामले को लेकर गहरी नाराज़गी है।
सदर थाना नरवाना की सब-इंस्पेक्टर सुनीता ने बताया कि शिकायत की पुष्टि के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। अधिकारी का कहना है कि—“चारों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
गांव की गलियों में इस घटना ने सुरक्षा और भरोसे को लेकर नई बहस खड़ी कर दी है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं जबकि पुलिस इसे सेंसिटिव केस बताते हुए जांच को तेज गति से आगे बढ़ा रही है।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में Family ID सुधार अब घर बैठे, आय–नाम–उम्र की गलती ठीक होगी बिना दफ्तर गए
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा



