जींद में बड़ा सड़क हादसा: मांडी कलां से आ रही रोडवेज बस पलटी, 12 यात्री घायल, मची चीख-पुकार

जींद के मांडी कलां से शहर आ रही रोडवेज बस स्विफ्ट कार को बचाने के चक्कर में पलटी। हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी खबर पढ़ें।

  • जींद के पास पलटी रोडवेज बस, कई घायल
  • स्विफ्ट कार को बचाने के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा
  • घायलों को नागरिक अस्पताल में कराया गया भर्ती

Haryana News: हरियाणा की सड़कों पर रफ्तार और हादसों का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह जींद जिले के मांडी कलां गांव से शहर की तरफ आ रही एक हरियाणा रोडवेज की बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह हादसा एक स्विफ्ट कार को बचाने की कोशिश में हुआ, जिसने बस के सामने अचानक कट मार दिया था।

सफर की शुरुआत आम दिनों की तरह ही हुई थी। बस में करीब 45 यात्री सवार थे, जिनमें से ज्यादातर लोग अपने काम-काज या जरूरी मुलाकातों के लिए जींद की तरफ जा रहे थे। जैसे ही बस मांडी कलां से थोड़ा आगे बढ़ी, सामने से आ रही एक कार को बचाने के फेर में चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस सड़क किनारे मिट्टी में धंसते हुए पलट गई। बस के पलटते ही भीतर चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बस के शीशे टूट गए और अंदर फंसे यात्री एक-दूसरे के ऊपर जा गिरे। स्थानीय ग्रामीणों ने जैसे ही धमाके की आवाज सुनी, वे अपनी जान की परवाह किए बिना खेतों से दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने फुर्ती दिखाते हुए बस की खिड़कियां और शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। यह देख कर राहत मिलती है कि इंसानियत आज भी जिंदा है, क्योंकि एम्बुलेंस के आने से पहले ही लोगों ने अपनी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया था।

इस दुर्घटना में कुल 12 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। गनीमत यह रही कि इस बड़े उलटफेर के बावजूद किसी की जान नहीं गई, वरना जिस तरह से बस पलटी थी, नुकसान काफी ज्यादा हो सकता था। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जींद के नागरिक अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।

पुलिस अब इस मामले की गहराई से तफ्तीश कर रही है। बस चालक और वहां मौजूद चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं ताकि यह साफ हो सके कि गलती किसकी थी। क्या यह वाकई सिर्फ कार को बचाने की कोशिश थी या बस की रफ्तार भी इसकी एक वजह बनी? यह जांच का विषय है, लेकिन फिलहाल यात्रियों के मन में बैठा दहशत का साया हटने में वक्त लगेगा।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

NFLSpice News

एनएफएल स्पाइस न्यूज भारत की तेजी से उभरती एक ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट है जिसका संचालन हरियाणा के रेवाड़ी जिले से किया जा रहा है। इसकी स्थापना साल 2023 की शुरुआत में की गई थी। पोर्टल पर किसानों से जुड़ी खबरें, बिजनेस, मनोरंजन, खेल जगत के साथ साथ में राजनीति और हरियाणा प्रदेश की प्रमुख खबरों को भी प्रकाशित किया जाता है।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories