Haryana News: चीनी मिल में मंत्री का सरप्राइज विजिट: गायब अधिकारियों पर बरसे, 11 को नोटिस

  • करनाल सहकारी चीनी मिल में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा का औचक निरीक्षण।
  • गायब MD अदिति सहित 11 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस।
  • किसानों की शिकायत पर जर्जर सड़क की स्पेशल मरम्मत के आदेश।
  • पेराई सीजन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी – मंत्री जी

करनाल (हरियाणा): देशभर में जहां जहां गन्ने की खेती होती है वहां की मिलों पर पेराई का काम भी चल रहा है लेकिन हरियाणा के करनाल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जब सहकारिय मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा ने अचानक दौरा किया ओर पाया कि मिल के एमडी के साथ साथ 11 कर्मचारी गायब है।

सूत्रों के अनुसार ये केवल एक औपचारिक रूप से की गई विजिट नहीं थी बल्कि मंत्री जी खुद मिल का हालात देखने मिल परिसर के पहुंच गए। मंत्री जी को देखकर किसानों ने अपने दुख बताए। हालांकि किसान के द्वारा सीधे मंत्री जी को शिकायत करने के चलते कई अधिकारियों के चेहरों पर चुभन साफ दिखाई दे रही थी।

किसानों ने बताया शब्दों का है बुरा हाल

मंत्री जी के सने किसानों ने बताया कि जिस सड़क से वे गन्ना लेकर आते है उसकी हालत काफी खराब है ओर गड्ढों के चलते उनके वाहनों को तो नुकसान हो ही रहा है बल्कि वे समय पर गन्ना लेकर नहीं आ पाते। गड्ढों में ऊपर नीचे गाड़ियों के होने से गन्ना की क्वालिटी भी खराब हो रही है।

मंत्री ने किसानों की बात सुनी और तुरंत अधिकारियों को फटकार लगाते हुए स्पेशल रिपेयर के निर्देश दे दिए। मंत्री जी ने कहा:

किसान पहले से ही मेहनत कर रहे हैं, उन्हें रास्ते की परेशानी क्यों झेलनी पड़े?”

गायब मिले अधिकारी ओर कर्मचारी

मंत्री जी के दौरे के समय मिल में कई अधिकारी ओर कर्मचारी गायब मिले जिसको देखकर उनका गुस्सा ओर बढ़ गया। मिल के प्रबंध निदेशक एचसीएस अदिति सहित तीन स्थायी और आठ अस्थायी कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे।

पेराई सीजन को किसानों का त्योहार बताने वाले मंत्री ने साफ कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने फौरन कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। कुल 11 अधिकारियों-कर्मचारियों को यह नोटिस थमा दिया गया।

किसानों को नहीं आनी चाहिए दिक्कत – मंत्री जी

मंत्री ने किसानों से बातचीत में जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने गन्ने के भाव देश में सबसे ज्यादा रखे हैं। अगेती किस्म के लिए 415 रुपये और पछेती के लिए 408 रुपये प्रति क्विंटल भाव दिया जा रहा है। यह सिर्फ भाव नहीं बल्कि किसानों के सम्मान का प्रतीक है लेकिन भाव ऊंचे होने का मतलब यह नहीं कि मिल में सुविधाएं कम हों।

उन्होंने आगे कहा कि रेस्ट हाउस से लेकर अटल कैंटीन तक किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। साथ ही मिल में काम करने वाले मजदूरों के हितों पर भी कोई कोताही न बरती जाए।

मिल के रिकॉर्ड किए चंडीगढ़ तलब

दौरे के अंत में मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा ने बड़ा कदम उठाया जिससे मिल परिसर में हड़कंप मच गया। मंत्री जी ने सोमवार को यानी आज मिल के सभी रिकॉर्ड चंडीगढ़ दफ्तर में तलब कर लिए हैं। लेखापाल को जरूरी दस्तावेज तैयार रखने के निर्देश दे दिए गए। जाहिर है यह सिर्फ एक निरीक्षण नहीं बल्कि सिस्टम में जवाबदेही लाने की कोशिश है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

Related Stories