Home हरियाणाहरियाणा में बड़ा प्रशासनिक बदलाव: 20 IAS और 1 HCS अधिकारी का तबादला

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक बदलाव: 20 IAS और 1 HCS अधिकारी का तबादला

हरियाणा सरकार ने 20 IAS और 1 HCS अधिकारी के तबादले किए. फूल चंद मीणा मानव संसाधन सचिव, राजीव रतन को रोहतक मंडल, राजा शेखर वुंडरू को परिवहन, जी अनुपमा को नागरिक संसाधन का अतिरिक्त जिम्मा. मनदीप कौर, मुनीश शर्मा, मोनिका गुप्ता, कपिल कुमार को नई जिम्मेदारियां. देखें पूरी लिस्ट -

by Saloni Yadav
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक बदलाव: 20 IAS और 1 HCS अधिकारी का तबादला

हरियाणा सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 20 आईएएस और 1 एचसीएस अधिकारी के तबादले और नई नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं. यह बदलाव शनिवार को लागू हुए जिसके तहत रोहतक, करनाल, पंचकुला, फतेहाबाद और कैथल जैसे जिलों में नए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. कई अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं.

कौन कहां गया, किसे मिली नई जिम्मेदारी?

  • फूल चंद मीणा, जो पहले रोहतक मंडल के आयुक्त थे, अब मानव संसाधन विभाग में आयुक्त और सचिव होंगे. वह सी जी रजनी कंथन की जगह लेंगे.

  • राजीव रतन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी महानिदेशक व करनाल मंडल आयुक्त, को अब रोहतक मंडल आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

  • राजा शेखर वुंडरू, मत्स्य विभाग के एसीएस, अब परिवहन विभाग के भी एसीएस होंगे. वह टी एल सत्यप्रकाश की जगह लेंगे.

  • जी अनुपमा, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की एसीएस, को नागरिक संसाधन सूचना विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

जिलों में नई नियुक्तियां

  • मनदीप कौर, फतेहाबाद की डीसी, अब मानव संसाधन विभाग की निदेशक और विशेष सचिव होंगी. वह विनय प्रताप सिंह की जगह लेंगी.

  • मुनीश शर्मा, चरखी दादरी के डीसी, को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी का सचिव नियुक्त किया गया है.

  • मोनिका गुप्ता, पंचकुला की डीसी, अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक और शहरी संपदा की अतिरिक्त निदेशक होंगी.

  • कपिल कुमार, एचसीएस अधिकारी, जो उप सचिव (निगरानी और समन्वय) और विशेष अधिकारी (स्वच्छता) थे, अब कैथल के जिला नगर आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे.

यह प्रशासनिक फेरबदल हरियाणा में बेहतर शासन और विकास कार्यों को गति देने के लिए किया गया है. सरकार का कहना है कि ये बदलाव प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और जनता की सेवा में सुधार लाने के लिए जरूरी थे.

आपकी क्या राय है?

अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept