नारनौल में NH-148B पर भीषण हादसा: फ्लाईओवर से गिरा डंपर, चालक प्रदीप की मौके पर मौत

नारनौल—एनएच-148बी पर रविवार सुबह अचानक हुई एक दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। खानपुर गांव के जलेबी चौक के पास एक डंपर फ्लाईओवर से नीचे आ गिरा। हादसा इतना भीषण था कि चालक प्रदीप (लगभग 40 वर्ष), निवासी निजामपुर माजरा, सोनीपत—मौके पर ही जिंदगी की जंग हार गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदीप डंपर लेकर नांगल चौधरी की ओर जा रहा था। सुबह का समय था, सड़क पर हल्की आवाजाही थी। जैसे ही वाहन जलेबी चौक के मोड़ पर पहुंचा, डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया। कुछ ही सेकंड में भारी वाहन फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा और जोरदार धमाका हुआ। आसपास मौजूद लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े।

सूचना मिलते ही नजदीकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्रेन बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। भारी उपकरणों की मदद से डंपर को उठाया गया, जिसके बाद चालक को बाहर निकाला जा सका। उसे तुरंत नारनौल के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना के बाद हाईवे पर करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक धीमा रहा। पुलिस ने फिलहाल हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग बताते हैं कि जलेबी चौक का यह मोड़ लंबे समय से दुर्घटनाओं के लिए बदनाम है और यहां सुरक्षा उपाय मजबूत करने की जरूरत है।

इलाके में यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि भारी वाहनों के लिए हाईवे पर मुश्किल मोड़ों और फ्लाईओवर के आस-पास अतिरिक्त सुरक्षा संकेत क्यों नहीं लगाए जाते। प्रदीप की मौत ने उसके परिवार के साथ-साथ स्थानीय ट्रांसपोर्ट समुदाय को भी गहरी सदमे में डाल दिया है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

NFLSpice News

एनएफएल स्पाइस न्यूज भारत की तेजी से उभरती एक ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट है जिसका संचालन हरियाणा के रेवाड़ी जिले से किया जा रहा है। इसकी स्थापना साल 2023 की शुरुआत में की गई थी। पोर्टल पर किसानों से जुड़ी खबरें, बिजनेस, मनोरंजन, खेल जगत के साथ साथ में राजनीति और हरियाणा प्रदेश की प्रमुख खबरों को भी प्रकाशित किया जाता है।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories