नारनौल में थार सवार युवकों ने की फायरिंग, तीन राउंड गोलियां चलीं, स्थानीय गैंग की पुरानी रंजिश आई सामने

हरियाणा के नारनौल में मंगलवार देर शाम एक शांत मोहल्ला अचानक गोलियों की आवाज से गूंज उठा। राधा कृष्ण पार्क के पास खड़े कुछ युवकों पर थार सवार हमलावरों ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी लेकिन घटना ने पूरे इलाके में डर और बेचैनी फैला दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बिना नंबर की थार गाड़ी में तीन युवक आए और पार्क के नजदीक खड़े युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तीन राउंड गोली चलने की बात सामने आई है।
इस दौरान मोनू कौशिक नामक युवक के बेहद पास से गोली निकलने की चर्चा है, जिससे उसकी जान बाल-बाल बची।
Read More: अंबाला-शामली एक्सप्रेसवे और रिंग रोड कब तक होंगे तैयार? अनिल विज ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ ही मिनटों में पार्क और आसपास की गलियों में भीड़ जुट गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
सूचना मिलते ही सबसे पहले डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद शहर थाना पुलिस और सीआईए की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं।
Read More: हरियाणा स्वास्थ्य बजट 2026: आरती सिंह राव का बड़ा फैसला, नूंह और महेंद्रगढ़ में खुलेंगे नए अस्पताल
जांच के दौरान पुलिस को मौके से गोलियों के खोल मिले हैं। इलाके को घेरकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस इस घटना को दो स्थानीय गुटों के बीच वर्चस्व की पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है। दोनों गुट एक ही इलाके से बताए जा रहे हैं।
कुछ दिन पहले एक गुट के युवक के साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें वह घायल हुआ था। माना जा रहा है कि उसी का बदला लेने के लिए यह फायरिंग की गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार हमलावर वारदात के बाद तेजी से फरार हो गए।
पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश शुरू कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा



