गुरुग्राम। अगर आप रोज दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे से गुजरते हैं तो आज की ये खबर आपके लिए सुकून वाली है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने आखिरकार शंकर चौक पर वो कट खोल दिया जिसके बंद होने से पिछले कई महीनों से हजारों गाड़ियां सिरहौल बॉर्डर का लंबा चक्कर काट रही थीं।
बस यही। अब जयपुर की तरफ से आते हुए सर्विस लेन पर चल रहे हो तो शंकर चौक आते ही सीधे एक्सप्रेस-वे पर चढ़ जाओ। पहले यहां लोहे की ग्रिल लगी थी, कट पूरी तरह बंद। पुलिस वाले कहते थे ट्रायल चल रहा है। अब दूसरा ट्रायल शुरू हो गया है और ये कट खुल गया।
पिछले महीने ही तो पहला ट्रायल किया था ना पुलिस ने। सिरहौल बॉर्डर से दिल्ली की तरफ आते वक्त तीन लेन बना दी थीं – बाईं वाली एंबियंस मॉल की, बीच वाली साइबर सिटी की और दाहिनी वाली जयपुर जाने वालों की। वो ट्रायल कामयाब रहा। जाम थोड़ा कम हुआ। लोग खुश। अब दूसरा कदम।
ट्रैफिक पुलिस के एक अफसर ने फोन पर बताया, “सर, सब-वे भी तो खोल दिया हमने ना। पैदल वाले और साइकिल वालों के लिए अंडरपास तैयार है। ऊपर से कोई क्रॉस नहीं करेगा अब। इसलिए कट खोलने में दिक्कत नहीं आई।”
सुबह से ही लोग कट के पास फोटो खींच रहे थे। एक ड्राइवर भैया तो हंसते हुए बोले, “अबकी बार तो दिवाली पहले आ गई गुरुग्राम में। रोज आधा-पौन घंटा सिरहौल पर फंसते थे। आज सीधा निकल लिए।”
हालांकि अभी ये ट्रायल है। पुलिस वाले बता रहे हैं कि कुछ दिन देखेंगे, फिर तय करेंगे कि परमानेंट रखना है या नहीं। लेकिन जो ड्राइवर आज सुबह गुजरे हैं, वो तो मान रहे हैं कि जाम की वो पुरानी तस्वीर शायद अब पुरानी हो जाएगी।
शाम तक शंकर चौक पर ट्रैफिक पहले से काफी स्मूथ दिख रहा था। बस अब देखना ये है कि आने वाले दिन कितना सुकून देते हैं।
