Rewari News: उर्स मेले पर रेलवे की बड़ी सौगात, रेवाड़ी से गुजरेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें
अजमेर उर्स मेले को लेकर रेलवे 22 दिसंबर से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। आजमगढ़–अजमेर और बरेली–दौराई ट्रेनें रेवाड़ी स्टेशन पर रुकेंगी, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
Rewari News: रेवाड़ी और आसपास के यात्रियों के लिए रेलवे ने उर्स मेले के मौके पर बड़ी राहत दी है। राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर लगने वाले उर्स मेले को देखते हुए रेलवे 22 दिसंबर से दो विशेष ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। इन ट्रेनों का ठहराव रेवाड़ी स्टेशन पर होगा, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को सीधे अजमेर पहुंचने में सुविधा मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार स्पेशल ट्रेनों के संचालन से न केवल रेवाड़ी बल्कि गुरुग्राम और आसपास के इलाकों से भी उर्स मेले में जाने वाले यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 05105 आजमगढ़–अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 24 दिसंबर को एक ट्रिप में आजमगढ़ से शाम 5:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 9:30 बजे अजमेर पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05106 अजमेर–आजमगढ़ स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर को रात 9:00 बजे अजमेर से चलेगी और अगले दिन दोपहर 11:15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव गुरुग्राम और रेवाड़ी दोनों स्टेशनों पर रहेगा।
बरेली–दौराई (अजमेर) स्पेशल ट्रेन सात ट्रिप में चलेगी
रेलवे ने बरेली से अजमेर के दौराई स्टेशन तक जाने वाले यात्रियों के लिए भी विशेष व्यवस्था की है। गाड़ी संख्या 04398 बरेली–दौराई स्पेशल ट्रेन 22 से 28 दिसंबर तक प्रतिदिन कुल सात ट्रिप करेगी।
इसे भी पढ़ें: धारूहेड़ा में बच्चों के लिए नई शुरुआत, अंबेडकर पार्क में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन
यह ट्रेन बरेली से रोजाना शाम 4:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:10 बजे जयपुर पहुंचेगी जहां 4:20 बजे प्रस्थान के बाद सुबह 7:55 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी।
दौराई–बरेली रूट पर भी रोजाना स्पेशल ट्रेन
इसी तरह गाड़ी संख्या 04397 दौराई–बरेली स्पेशल ट्रेन 23 से 29 दिसंबर तक प्रतिदिन एक ट्रिप में चलाई जाएगी। यह ट्रेन दौराई से दोपहर 12:15 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 3:50 बजे पहुंचेगी और 4:00 बजे रवाना होने के बाद अगले दिन सुबह 6:45 बजे बरेली पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
अजमेर–आजमगढ़ उर्स स्पेशल ट्रेन का ठहराव मुहम्मदाबाद, मऊ, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, रिंग्स, फुलेरा और किशनगढ़ स्टेशनों पर रहेगा।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में Family ID सुधार अब घर बैठे, आय–नाम–उम्र की गलती ठीक होगी बिना दफ्तर गए
वहीं बरेली–दौराई स्पेशल ट्रेन रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, किशनगढ़ और अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी।
डिब्बों की संरचना ऐसे होगी
रेलवे के अनुसार, अजमेर–आजमगढ़ उर्स स्पेशल ट्रेन में 12 थर्ड एसी इकॉनमी, 6 द्वितीय शयनयान, एक पावर कार और एक गार्ड डिब्बा सहित कुल 20 डिब्बे होंगे। वहीं बरेली–दौराई स्पेशल ट्रेन में 12 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 14 डिब्बे लगाए जाएंगे।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा



