रेवाड़ी में बड़ा हादसा: 50 सवारियों से भरी चलती प्राइवेट बस बनी आग का गोला, बाल-बाल बचीं जिंदगियां

रेवाड़ी से झज्जर जा रही एक प्राइवेट बस में धारूहेड़ा चुंगी के पास भीषण आग लग गई। बस में 50 यात्री सवार थे। जानिए कैसे राहगीरों की मुस्तैदी ने टाला एक बड़ा हादसा।

  • रेवाड़ी में चलते-चलते आग का गोला बनी प्राइवेट बस
  • धारूहेड़ा चुंगी के पास धुएं के गुबार ने थाम दी सबकी सांसें
  • 50 सवारियों की जान पर बन आई पर सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
  • फायर ब्रिगेड की मशक्कत से पहले बस जलकर हुई खाक

Haryana News: शुक्रवार की वो दोपहर रेवाड़ी की सड़कों पर आम दिनों की तरह ही भाग-दौड़ भरी थी, लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि अगले ही पल यहां मौत और जिंदगी के बीच की जंग शुरू होने वाली है। रेवाड़ी बस अड्डे से सवारियों को भरकर झज्जर की ओर निकली एक प्राइवेट बस अचानक आग का गोला बन गई। बस के भीतर करीब 50 जिंदगियां मौजूद थीं और बाहर सड़क पर लोग तमाशबीन बनने के बजाय बस से उठती लपटों को देख कांप उठे।

हादसा तब हुआ जब बस सर्कुलर रोड से होते हुए धारूहेड़ा चुंगी के पास पहुंची थी। अचानक बस के निचले हिस्से से धुआं उठने लगा। इससे पहले कि बस के अंदर बैठे यात्रियों को कुछ समझ आता, राहगीरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चीख-पुकार और अफरा-तफरी के बीच ड्राइवर ने जैसे-तैसे बस को किनारे लगाया। बताया जा रहा है कि तेल लीक होने की वजह से इंजन ने आग पकड़ी थी, जिसने देखते ही देखते पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

बस की खिड़कियों से निकलती आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि दूर-दूर तक काला धुआं फैल गया। गनीमत यह रही कि राहगीरों की मुस्तैदी और वक्त रहते ड्राइवर की चेतावनी ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया। बस में सवार बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे आनन-फानन में नीचे उतरे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर बस रोकने में दो मिनट की भी देरी हो जाती, तो मंजर बेहद खौफनाक हो सकता था।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस का सिर्फ लोहे का ढांचा ही बचा था। यात्रियों का सामान और बस की सीटें राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थीं। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में फ्यूल लीकेज ही आग की वजह लग रही है, हालांकि पूरी जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी। फिलहाल राहत की बात बस इतनी है कि इस भीषण अग्निकांड में किसी भी जान का नुकसान नहीं हुआ है।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

NFLSpice News

एनएफएल स्पाइस न्यूज भारत की तेजी से उभरती एक ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट है जिसका संचालन हरियाणा के रेवाड़ी जिले से किया जा रहा है। इसकी स्थापना साल 2023 की शुरुआत में की गई थी। पोर्टल पर किसानों से जुड़ी खबरें, बिजनेस, मनोरंजन, खेल जगत के साथ साथ में राजनीति और हरियाणा प्रदेश की प्रमुख खबरों को भी प्रकाशित किया जाता है।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories