रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस पर खूनी तांडव: भालखी सरपंच प्रतिनिधि पर बीच सड़क कुल्हाड़ी-फरसे से हमला, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

- गणतंत्र दिवस की खुशियों के बीच रेवाड़ी में खूनी खेल
- भालखी सरपंच प्रतिनिधि पर कुल्हाड़ी और लाठियों से जानलेवा हमला
- तमाशबीन बने लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे, बेखौफ बदमाशों ने गाड़ी के परखच्चे उड़ाए
- पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने का शक, पुलिस ने मौके से बरामद किए हथियार
Rewari News: जब पूरा देश गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा था और लोग तिरंगे को सलाम कर रहे थे, ठीक उसी वक्त रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र में कानून के इकबाल को चुनौती दी जा रही थी। गांव भालखी के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र, जिन्हें इलाके में लोग धोलिया के नाम से भी जानते हैं, तिरंगा फहराकर अपने घर की ओर लौट रहे थे। उन्हें अंदाज़ा भी नहीं रहा होगा कि घर के रास्ते में कुछ लोग उनकी जान लेने के लिए घात लगाए बैठे हैं। कुंड चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर बदमाशों ने जिस तरह इस खूनी वारदात को अंजाम दिया, उसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है।
सुरेंद्र की गाड़ी जैसे ही कुंड चौकी के पास पहुंची, अचानक तीन गाड़ियां उनके सामने आ खड़ी हुईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि देखते ही देखते उन गाड़ियों से करीब आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश और बेखौफ बदमाश नीचे उतरे। बदमाशों के हाथों में लाठियां, डंडे और धारदार फरसे थे। हमलावरों ने आव देखा न ताव, सुरेंद्र की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगे। गाड़ी के शीशे टूटकर सड़क पर बिखर गए और सुरेंद्र के पास संभलने का कोई मौका नहीं बचा।
मंजर इतना खौफनाक था कि वहां से गुजरने वाले राहगीरों की रूह कांप गई। सुरेंद्र मदद के लिए चिल्लाते रहे, जान बख्शने की गुहार लगाते रहे लेकिन हमलावरों के सिर पर खून सवार था। वे सुरेंद्र पर लाठियों और फरसे से तब तक वार करते रहे जब तक कि वे लहूलुहान होकर गिर नहीं गए। अफसोस की बात यह रही कि जहां एक तरफ सुरेंद्र अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे थे वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोग मदद करने के बजाय अपने मोबाइल फोन से इस हैवानियत का वीडियो उतारने में मशगूल थे। संवेदनहीनता की इस तस्वीर ने समाज के बदलते चेहरे पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: नूंह में रिश्तों का कत्ल: मां के दूसरे निकाह से भड़के बेटे ने काट दिए पैर, अस्पताल में जिंदगी की जंग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस घटना का वीडियो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बदमाशों के मन में पुलिस या कानून का कोई डर नहीं था। वे सरेआम गाड़ी तोड़ रहे थे और एक इंसान को मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर हवा हो चुके थे। पुलिस को घटनास्थल से हमलावरों के छूटे हुए हथियार, जिनमें फरसा और लाठी शामिल हैं, के साथ एक लोडेड मैगजीन भी बरामद हुई है जो इशारा करती है कि बदमाशों की तैयारी किसी बड़ी अनहोनी को अंजाम देने की थी।
इस हमले के पीछे की कहानी गांव की पुरानी रंजिश से जुड़ी बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो हमलावर पास के ही एक दूसरे गांव के सरपंच के गुर्गे थे। यह कोई पहली बार नहीं है जब इन दोनों गुटों के बीच खून बहा हो। कुछ दिन पहले ही दूसरे पक्ष के सरपंच पर भी जानलेवा हमला हुआ था जिसके बाद से दोनों तरफ तनाव चरम पर था। दोनों पक्षों के खिलाफ पहले से ही कई एफआईआर दर्ज हैं लेकिन फिर भी शांति बहाल नहीं हो सकी और नतीजा गणतंत्र दिवस के दिन इस खूनी मुठभेड़ के रूप में सामने आया।
फिलहाल सुरेंद्र उर्फ धोलिया को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर उनकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो को अपने कब्जे में ले लिया है और बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है। इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा ऐसी कोई घटना न हो। खोल थाना पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और बहुत जल्द सभी हमलावर सलाखों के पीछे होंगे।
इसे भी पढ़ें: हरविंदर कल्याण की अवैध कॉलोनियों को सीधी चेतावनी: घरौंदा में बोले- माफियाओं का खेल अब और नहीं चलेगा
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा



