हरियाणा के नूंह जिले के लिए बड़ी खुशखबरी. जिले की 423 गांवों को जोड़ने वाली जर्जर सड़कों को जल्द ही नया रूप दिया जाएगा. सरकार ने इन सड़कों को चमकाने के लिए 179 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. इससे नूंह, पुनहाना, तावडू और फिरोजपुर झिरका के ग्रामीण क्षेत्रों में सफर आसान और सुरक्षित हो सकेगा.
सड़कों की हालत थी खराब
लंबे समय से इन सड़कों की मरम्मत न होने से हालात बदतर हो चुके थे. खासकर इस साल की बारिश ने इन सड़कों को और खराब कर दिया. गड्ढों और जलभराव के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. कई जगह तो सड़कें गायब होकर सिर्फ गड्ढे ही नजर आ रहे थे, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया था.
313 किमी सड़कों का होगा नवीनीकरण
लोक निर्माण विभाग ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है. कुल 313 किलोमीटर लंबी सड़कों को दुरुस्त करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. विभाग का दावा है कि मार्च 2026 तक सभी सड़कों को चकाचक कर दिया जाएगा. कुछ सड़कों पर मरम्मत का काम शुरू भी हो गया है.
क्षेत्रवार सड़कों का ब्योरा
सोहना-तावडू: 28 सड़कें, 55 किमी, लागत 25.67 करोड़ रुपये
नूंह: 46 सड़कें, 88 किमी, लागत 47.08 करोड़ रुपये
फिरोजपुर झिरका: 78 सड़कें, 121 किमी, लागत 71.88 करोड़ रुपये
पुनहाना: 24 सड़कें, 49 किमी, लागत 34.42 करोड़ रुपये
ग्रामीणों को मिलेगी राहत
इन सड़कों के नवीनीकरण से न केवल ग्रामीणों का सफर सुगम होगा, बल्कि स्थानीय व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. एक स्थानीय निवासी ने बताया, “अब हमें उम्मीद है कि बच्चों का स्कूल जाना और बाजार तक पहुंचना आसान होगा.”
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि मरम्मत कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सड़कों को टिकाऊ बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. यह कदम नूंह के विकास की दिशा में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है.

