Rohtak Gangwar: हरियाणा में दो गैंग आमने सामने – 57 राउंड फायरिंग हुई ओर एक की मौत

Rohtak के रिटोली गांव में शराब के ठेके पर दो गैंग आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से 57 राउंड फायरिंग, एक युवक की मौत, कई घायल। पुरानी रंजिश ने फिर लिया खूनी रूप, इलाके में दहशत का माहौल।

Haryana News: रोहतक के रिटोली गांव में शुक्रवार शाम शराब के ठेके पर हुई अंधाधुंध फायरिंग ने एक बार फिर हरियाणा में सक्रिय गैंगवार की हकीकत सामने रख दी। शाम करीब साढ़े पांच बजे जब आम लोग रोज़मर्रा की तरह अपने काम में लगे थे उसी वक्त दो कुख्यात गैंग आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते पूरा इलाका गोलियों की आवाज़ से दहल उठा।

जानकारी के मुताबिक शराब के ठेके पर उस समय सन्नी रिटोलिया मौजूद था और शराब की खेप उतारी जा रही थी। इसी दौरान अचानक एक कार मौके पर पहुंची और उसमें सवार बदमाशों ने सीधे ठेके की ओर फायरिंग शुरू कर दी। शुरुआती हमले के बाद जवाबी गोलियां भी चलीं और कुछ ही मिनटों में यह टकराव भीषण गैंगवार में बदल गया।

पुलिस पुष्टि कर चुकी है कि दोनों पक्षों से कुल 57 राउंड फायर किए गए। सन्नी रिटोलिया की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर करीब 20 गोलियों के निशान मिले हैं। फायरिंग के बीच सन्नी मौके से निकलने में कामयाब रहा लेकिन उसका एक साथी दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया।

घटना का दूसरा पक्ष और ज्यादा खौफनाक रहा। जवाबी फायरिंग में हिमांशु भाऊ गैंग के चार शूटर घायल हुए जिनमें से तीन को गोली लगने की पुष्टि हुई। इनमें एक युवक दीपांशु, निवासी आसौदा गांव (झज्जर), की हालत ज्यादा नाजुक थी और निजी अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। दो अन्य घायलों का इलाज जारी है।

आपको बता दें कि रोहतक में हुई इस घटना में फायरिंग सिर्फ खुले इलाके तक सीमित नहीं रही। शराब ठेके के साथ लगी शटर बंद दुकान में भी गोलियां जा लगीं जिससे साफ है कि हमलावरों ने बिना किसी डर के ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। मौके पर मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों गैंग एक ही गांव के हैं और कभी आपस में अच्छे संबंध रहे हैं। लेकिन स्कूल के समय से शुरू हुआ विवाद वक्त के साथ खूनी दुश्मनी में बदल गया। साल 2021 से दोनों पक्षों के बीच गैंगवार चल रही है। अब तक इस टकराव में तीन हत्याएं हो चुकी हैं और यह चौथी बड़ी वारदात मानी जा रही है।

जानकारी के अनुसार इसी साल जून में सन्नी रिटोलिया के चाचा की हत्या हुई थी जबकि इससे पहले सन्नी पर भी हत्या के आरोप लगे थे। बताया जा रहा है कि सन्नी करीब एक साल पहले ही एक हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आया था।

खैर फायरिंग के बाद दोनों गैंग के सदस्य मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर जांच शुरू की।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
झज्जर डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि रिटोली गांव में दो गैंग के बीच फायरिंग की पुष्टि हुई है। एक युवक की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल हैं। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: क्राइम

Related Stories