सोहना में सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई: अवैध मीट दुकानों पर रेड, भारी जुर्माना और सामान जब्त

गुरुग्राम के सोहना में सीएम फ्लाइंग और नगर परिषद की टीम ने अवैध मीट की दुकानों पर छापेमारी की। बिना लाइसेंस खुले में मांस बेचने वाले दुकानदारों पर लगा भारी जुर्माना, सामान भी जब्त।

  • सोहना रोड पर अवैध मीट की दुकानों पर प्रशासन का बड़ा एक्शन
  • सीएम फ्लाइंग और नगर परिषद की संयुक्त छापेमारी से मचा हड़कंप
  • बिना लाइसेंस खुले में मांस बेचने वालों के तराजू और सामान जब्त
  • नियम तोड़ने वाले दुकानदारों पर लगा पांच-पांच हजार का भारी जुर्माना

Gurugram News: गुरुग्राम के सोहना में आज की सुबह आम दिनों जैसी नहीं थी। जब लोग अपने काम पर निकल रहे थे, ठीक उसी वक्त सीएम फ्लाइंग और नगर परिषद की गाड़ियां सोहना-गुरुग्राम रोड पर आशियाना अनमोल सोसाइटी के पास रुकीं। देखते ही देखते इलाके में हलचल तेज हो गई क्योंकि टीम ने उन अवैध मीट की दुकानों को निशाने पर लिया था जो लंबे समय से कायदे-कानूनों को ताक पर रखकर चल रही थीं।

जैसे ही सीएम फ्लाइंग की टीम मौके पर पहुंची, वहां मौजूद दुकानदारों के हाथ-पांव फूल गए। कुछ दुकानदार तो अपना सामान छोड़ इधर-उधर गलियों में भागते नजर आए। दरअसल, लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि इस रिहायशी इलाके के पास अवैध रूप से मांस की बिक्री हो रही है, जिससे न केवल गंदगी फैल रही थी बल्कि स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

लाइसेंस न नदारद, नियमों की भी उड़ी धज्जियां

जांच के दौरान जो सामने आया उसने अधिकारियों को भी हैरान कर दिया। शाहिद, आदिल और नूर मोहम्मद नाम के तीन दुकानदारों के पास मीट बेचने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। बिना किसी कानूनी अनुमति के ये दुकानें धड़ल्ले से चल रही थीं। अधिकारी तब और सख्त हो गए जब उन्होंने देखा कि मांस को खुले में बेचा जा रहा था, जो स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिहाज से बेहद खतरनाक है।

इसे भी पढ़ें: नूंह में रिश्तों का कत्ल: मां के दूसरे निकाह से भड़के बेटे ने काट दिए पैर, अस्पताल में जिंदगी की जंग

नगर परिषद के सैनेटरी इंस्पेक्टर हरीश मेहता और सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की मौजूदगी में टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए इन दुकानों से तराजू, वजन करने वाले बट्ट और लोहे के पिंजरे जब्त कर लिए। प्रशासन का मकसद साफ था कि बिना कागजी कार्रवाई और सफाई के मानकों को पूरा किए बिना कोई भी कारोबार नहीं चलेगा।

जेब पर पड़ी मार और भविष्य की चेतावनी

प्रशासन ने केवल सामान जब्त करके ही पीछा नहीं छोड़ा, बल्कि नियमों की अनदेखी करने वाले तीनों दुकानदारों पर पांच-पांच हजार रुपए का नकद जुर्माना भी ठोक दिया। यह जुर्माना उन लोगों के लिए एक कड़ा संदेश है जो सोचते हैं कि वे सिस्टम की आंखों में धूल झोंककर अपना काम जारी रख सकते हैं।

सोहना के स्थानीय निवासियों ने इस कार्रवाई पर राहत की सांस ली है। अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि यह महज एक दिन की छापेमारी नहीं है। आने वाले दिनों में भी इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया जा सके। अब देखना यह होगा कि इस कार्रवाई के बाद क्या अवैध मीट कारोबारी सबक लेते हैं या फिर प्रशासन की आंखों से बचकर दोबारा अपनी दुकानें सजाने की कोशिश करेंगे।

इसे भी पढ़ें: रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस पर खूनी तांडव: भालखी सरपंच प्रतिनिधि पर बीच सड़क कुल्हाड़ी-फरसे से हमला, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

NFLSpice News

एनएफएल स्पाइस न्यूज भारत की तेजी से उभरती एक ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट है जिसका संचालन हरियाणा के रेवाड़ी जिले से किया जा रहा है। इसकी स्थापना साल 2023 की शुरुआत में की गई थी। पोर्टल पर किसानों से जुड़ी खबरें, बिजनेस, मनोरंजन, खेल जगत के साथ साथ में राजनीति और हरियाणा प्रदेश की प्रमुख खबरों को भी प्रकाशित किया जाता है।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories