फरीदाबाद के सूरजकुंड में इस बार दीवाली मेला 2 से 7 अक्टूबर तक धूमधाम से आयोजित होने जा रहा है. हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से लगने वाला यह मेला दीवाली की रौनक को दोगुना करने के लिए तैयार है. लेकिन इस बार मेले में एंट्री के लिए जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी. जहां 2023 में टिकट की कीमत 30 रुपये थी वहीं अब इसे बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा आप ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करके आराम में मेले में घूमने जा सकते है इसका प्रबंध सरकार ने अबकी बार पूरा किया है.
उम्मीद है भीड़ बढ़ेगी इस बार
पिछले मेले में कम टिकट दर के बावजूद भीड़ कुछ खास नहीं थी जिसके चलते 2024 में मेला नहीं लगाया गया. हालांकि अगर 2023 में भीड़ अधिक होती तो शायद 2024 में मेले को लगाया जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस बार के मेले में उम्मीद की जा रही है कि अधिक भीड़ होगी लेकिन इस बार कीमतों में इजाफा लोगों की जेब पर भारी पड़ सकता है खासकर परिवार वालों के लिए. लेकिन आयोजकों को उम्मीद है कि मेले की चमक और आकर्षण लोगों को फिर से खींच लाएंगे.
500 स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे खास
मेले में इस बार लगभग 500 स्टॉल लगेंगे जहां दीवाली की सजावट, खिलौने, बर्तन, गहने और बहुत कुछ मिलेगा. खाने-पीने के शौकीनों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी होंगे. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले की शान बढ़ाएंगे जो हर उम्र के लोगों को लुभाएंगे.
ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा
अच्छी खबर यह है कि टिकट और स्टॉल की बुकिंग अब ऑनलाइन भी हो सकती है. आप हरियाणा टूरिज्म की वेबसाइट haryanatourism.gov.in पर जाकर आसानी से बुकिंग कर सकते हैं. यह सुविधा मेले को और भी सुलभ बनाएगी.
क्यों बढ़ी टिकट की कीमत?
हरियाणा पर्यटन निगम के एजीएम हरविंदर यादव ने बताया कि 2023 में सरकार से फंड मिलने के कारण टिकट सस्ते रखे गए थे. लेकिन इस बार कोई सरकारी फंड नहीं मिला, इसलिए मेले को अपनी आय से चलाना होगा. यही वजह है कि टिकट की कीमतें बढ़ानी पड़ीं.
क्या बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद सूरजकुंड का दीवाली मेला पहले की तरह रौनक बिखेरेगा? यह तो वक्त ही बताएगा. फिलहाल परिवार और दोस्तों के साथ इस मेले में दीवाली की खरीदारी और मस्ती का प्लान बनाना शुरू कर दीजिए!

