हरियाणा की सड़कों बढ़ेगी सुरक्षा, इन शहरों में लगाए जायेंगे CCTV कैमरा

- Advertisement -

हरियाणा के 11 बड़े शहरों में जल्द ही सड़कों पर हाईटेक CCTV कैमरे नजर रखेंगे. पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन ने 9.3 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सर्विलांस सिस्टम लगाने का फैसला किया है. यह सिस्टम न सिर्फ अपराध पर लगाम लगाएगा, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त करेगा.

- Advertisement -

किन शहरों में लगेंगे कैमरे?

इस परियोजना में फतेहाबाद, हिसार, कैथल, पानीपत, सिरसा, जींद, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, भिवानी और चरखी दादरी शामिल हैं. हर शहर में 10 महत्वपूर्ण जगहों और जिला पुलिस मुख्यालय पर कैमरे लगाए जाएंगे.

कैसे काम करेगा सिस्टम?

  • बुलेट कैमरे: हर जगह 4 बुलेट कैमरे सामान्य निगरानी के लिए होंगे.

    - Advertisement -
  • ANPR कैमरे: 4 कैमरे ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन के लिए होंगे, जो वाहनों की ट्रैकिंग करेंगे.

  • डेटा स्टोरेज: 30 दिनों तक का डेटा सुरक्षित रहेगा.

  • कंट्रोल रूम: जिला पुलिस मुख्यालय से जुड़ा कंट्रोल रूम रियल टाइम मॉनिटरिंग करेगा.

क्या होगा फायदा?

  • अपराध पर नकेल: संदिग्ध या चोरी के वाहनों का तुरंत पता लगेगा.

  • ट्रैफिक व्यवस्था: नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई आसान होगी.

  • तेज कार्रवाई: रियल टाइम डेटा से पुलिस को तुरंत जानकारी मिलेगी.

कब तक पूरा होगा प्रोजेक्ट?

पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन ने टेंडर जारी कर दिया है जो 25 सितंबर को खुलेगा. चुनी गई एजेंसी को 6 महीने में काम पूरा करना होगा. यह हाईटेक सिस्टम हरियाणा की सड़कों को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. अपराध और ट्रैफिक उल्लंघन पर तीसरी आंख की पैनी नजर रहेगी.

ये खबरें भी पढ़ें

- Advertisement -
Back to top button