Tohana News: लोहड़ी की रात हुए हादसे में 6 महीने की बच्ची की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई खौफनाक टक्कर
टोहाना में लोहड़ी की रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल 6 महीने की बच्ची ने तोड़ा दम। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

- लोहड़ी की खुशियों के बीच टोहाना में पसरा मातम
- छह महीने की मासूम ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
- सीसीटीवी में कैद हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली टक्कर
- तेज रफ्तार वेन्यू कार सवार दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
हरियाणा के टोहाना में लोहड़ी की उस सर्द रात को किसी ने नहीं सोचा था कि खुशियों का शोर मातम की चीखों में बदल जाएगा। रामभवन के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने न केवल एक परिवार को उम्र भर का जख्म दे दिया है, बल्कि इंसानियत को भी झकझोर कर रख दिया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महज छह महीने की मासूम बच्ची ने आखिरकार गुरुवार को दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
शहर के मडिया गली के रहने वाले अजय ने शायद ही सोचा होगा कि अपने परिवार के साथ घर लौटने का सफर इतना भयावह होगा। वह अपनी बरेजा कार में दो महिलाओं और दो बच्चों समेत पांच लोगों के साथ घर जा रहे थे। तभी भाटिया नगर की ओर से आई एक काली वेन्यू कार काल बनकर सामने से आई। रफ्तार इतनी तेज थी कि बरेजा कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे लोग लहूलुहान हो गए।
सीसीटीवी में दिखा मौत का मंजर
इस पूरी घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, वह दिल दहला देने वाला है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी युवक किस तरह सड़क पर नियमों को ताक पर रखकर अपनी गाड़ी दौड़ा रहे थे। जैसे ही उनकी वेन्यू कार ने बरेजा को टक्कर मारी, मौके पर मौजूद लोग सहम गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह फुटेज गवाही दे रहा है कि उस रात सड़क पर लापरवाही का कैसा नंगा नाच हुआ था।
इसे भी पढ़ें: धारूहेड़ा में बच्चों के लिए नई शुरुआत, अंबेडकर पार्क में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को आनन-फानन में राजस्थान मेडिकल सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी। मासूम की मौत ने कानून और सड़क सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर चंद मिनटों के रोमांच के लिए किसी की जान से खेलने का हक इन रईसजादों को किसने दिया?
पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की पहचान
शहर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित की। पुलिस ने मेडिकल दस्तावेजों और सीसीटीवी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई तेज की और हादसे के जिम्मेदार दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान जींद जिले के कालवन निवासी अमित उर्फ मीत और धमतान साहिब के रहने वाले युवक के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और मासूम की जान जोखिम में डालने के गंभीर आरोप हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। लेकिन सवाल वही है कि क्या इन गिरफ्तारियों से उस मां की गोद फिर भर पाएगी जिसने अपनी छह महीने की कलेजे के टुकड़े को खो दिया है?
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में Family ID सुधार अब घर बैठे, आय–नाम–उम्र की गलती ठीक होगी बिना दफ्तर गए
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा



