यमुनानगर: नोट दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, पूर्व सरपंच ऋषिपाल निकला मास्टरमाइंड

यमुनानगर के भूरे का माजरा में नोट दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। पूर्व सरपंच ऋषिपाल उर्फ काला निकला मास्टरमाइंड। जानिए कैसे होता था खेल।

  • यमुनानगर में ‘नोटों की बारिश’ का झांसा देकर लूटने वाला गिरोह बेनकाब
  • पूर्व सरपंच ही निकला ठगी के इस खेल का मास्टरमाइंड
  • नकली पुलिस का डर दिखाकर असली नोट हड़पने की साजिश

हरियाणा के यमुनानगर जिले से ठगी की एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसे सुनकर आप भी माथा पकड़ लेंगे। यहां के गांव भूरे का माजरा में कुछ लोग ‘अलादीन का चिराग’ बेचने का दावा तो नहीं कर रहे थे, लेकिन उससे मिलता-जुलता एक ऐसा सब्जबाग दिखा रहे थे जिसमें फंसकर लोग अपनी मेहनत की कमाई लुटा रहे थे। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो नकली नोट बनाने और रुपये दोगुने करने का झांसा देकर लोगों की जेबें खाली कर रहा था। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे गोरखधंधे की कमान किसी और के हाथ में नहीं, बल्कि गांव के पूर्व सरपंच ऋषिपाल उर्फ काला के पास थी।

लालच का वो जाल जो देखते ही देखते बन गया शिकार

आम तौर पर ठग ऑनलाइन दुनिया में शिकार ढूंढते हैं, लेकिन यह गिरोह पुराने ढर्रे पर काम कर रहा था। ऋषिपाल और उसके साथी बाहर से आए भोली-भाली जनता या ज्यादा मुनाफे के लालची लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। वे लोगों को विश्वास दिलाते थे कि उनके पास ऐसी तरकीब है जिससे रुपये पलक झपकते ही दोगुने हो जाएंगे। जब कोई शख्स इनके झांसे में आकर अपनी मोटी रकम लेकर भूरे का माजरा पहुंचता, तो असली खेल शुरू होता था।

जैसे ही शिकार नोटों की गड्डी लेकर इनके घर पहुंचता, गिरोह के कुछ अन्य सदस्य योजना के मुताबिक वहां खलबली मचा देते थे। वे अचानक चिल्लाना शुरू करते कि ‘पुलिस आ गई, पुलिस आ गई!’ घबराहट में शिकार अपनी जान बचाने के लिए भागता और गिरोह के सदस्य भी उसके साथ भागने का नाटक करते। इस अफरातफरी के बीच पीड़ित के असली नोट ठगों के पास ही रह जाते थे। यानी न सांप मरता था और न लाठी टूटती थी, बिना किसी जोर-जबरदस्ती के सामने वाला खुद अपने पैसे छोड़कर भाग खड़ा होता था।

जब ‘असली पुलिस’ ने बिगाड़ दिया ‘नकली पुलिस’ का खेल

इस बार किस्मत ने ठगों का साथ नहीं दिया। खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौकी की टीम को इस काले कारोबार की भनक लग गई थी। जब गिरोह अपना नया शिकार फंसाने की तैयारी में था, तभी असली पुलिस ने मौके पर धावा बोल दिया। पुलिस को देखकर वहां भगदड़ मच गई। हालांकि मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच ऋषिपाल उर्फ काला और उसके कुछ साथी अंधेरे और गांव की गलियों का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे, लेकिन पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को दबोच लिया है।

यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि जिस व्यक्ति पर गांव की जिम्मेदारी रही हो, वही ठगी के इस मास्टर प्लान का रचयिता निकला। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अब तक कितने लोग इस पुलिस-पुलिस के खेल में अपनी जमा पूंजी गंवा चुके हैं।

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरियाणा

NFLSpice News

एनएफएल स्पाइस न्यूज भारत की तेजी से उभरती एक ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट है जिसका संचालन हरियाणा के रेवाड़ी जिले से किया जा रहा है। इसकी स्थापना साल 2023 की शुरुआत में की गई थी। पोर्टल पर किसानों से जुड़ी खबरें, बिजनेस, मनोरंजन, खेल जगत के साथ साथ में राजनीति और हरियाणा प्रदेश की प्रमुख खबरों को भी प्रकाशित किया जाता है।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories