नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना के तकनीकी कॉलेज (एएफटीसी) में 105वें एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कोर्स का भव्य समापन हुआ. आज के समारोह में 58 भारतीय और 10 मित्र देशों के 13 अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया. वायु मार्शल वीके गर्ग ने परेड की समीक्षा की और युवा अधिकारियों को साहसिक नेतृत्व के लिए प्रेरित किया.

फ्लाइंग ऑफिसर एस. मधु ने मेरिट में टॉप कर स्वॉर्ड ऑफ ऑनर हासिल किया. उनकी मेहनत और प्रतिभा ने सभी का ध्यान खींचा. समारोह में हेलिकॉप्टरों की शानदार प्रस्तुति ने माहौल को और रोमांचक बना दिया.

13 अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों की मौजूदगी ने भारत की सैन्य कूटनीति को रेखांकित किया. विमानों और तकनीकी मॉडलों की प्रदर्शनी ने युवा अधिकारियों में जोश भरा. वायु मार्शल गर्ग ने कहा कि ये अधिकारी तकनीक और साहस से वायु सेना को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. उन्होंने निरंतर सीखने और चुनौतियों का सामना करने पर जोर दिया.

