Aadhaar App Update: आधार से लिंक मोबाइल नंबर अब घर बैठे बदलें, जानें UIDAI का नया तरीका
Aadhaar App Update: आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर गलत या बंद है तो अब आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं। UIDAI ने Aadhaar App में नया फीचर जोड़ा है जिससे यूजर घर बैठे OTP के जरिए मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर बंद हो गया तो अब सेंटर जाने की मजबूरी खत्म
- UIDAI ने Aadhaar App में जोड़ा नया मोबाइल अपडेट फीचर
- OTP के जरिए घर बैठे बदलेगा नंबर, लाइन और इंतजार से राहत
- बैंक, UPI और सरकारी सेवाओं में अटकने वाली दिक्कतें होंगी खत्म
Aadhaar App Update: आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर आज सिर्फ एक संपर्क साधन नहीं बल्कि डिजिटल पहचान की रीढ़ बन चुका है। बैंक से लेकर UPI, सब्सिडी से लेकर सरकारी योजनाओं तक हर जरूरी सेवा आधार के मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP से जुड़ी है। लेकिन जैसे ही नंबर बंद होता है या गलत हो जाता है तो फिर आम आदमी की परेशानी शुरू हो जाती है।
अब तक मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए आधार सेवा केंद्र या CSC सेंटर के चक्कर लगाने पड़ते थे। लंबी कतार, समय की बर्बादी और कई बार दोबारा आने की मजबूरी आम अनुभव रहा है। इसी झंझट को खत्म करने के लिए UIDAI ने Aadhaar App में बड़ा बदलाव किया है। आइये जानते है इसको डिटेल में की कैसे आप अपने आधार कार्ड में अपने मोबाइल नंबर को आसानी से बदल सकते है।
अब ऐप से ही बदलेगा आधार का मोबाइल नंबर
UIDAI के नए अपडेट के बाद Aadhaar App के जरिए घर बैठे मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा दी गई है। जिन लोगों का पुराना नंबर बंद हो चुका है या नया नंबर लेना पड़ा है उनके लिए यह सुविधा सीधे राहत लेकर आई है। खास बात यह है कि पूरी प्रक्रिया मोबाइल से ही शुरू हो जाती है।
यह भी पढ़ें: फिटमेंट फैक्टर 2.15 हुआ तो सैलरी दोगुनी से ज्यादा? जानिए पूरा गणित
लॉग-इन से लेकर रिक्वेस्ट तक पूरा प्रोसेस
यूजर को सबसे पहले Aadhaar App डाउनलोड या अपडेट करना होगा। ऐप में आधार नंबर या वर्चुअल ID से लॉग-इन किया जाएगा, जिसमें OTP वेरिफिकेशन जरूरी है। इसके बाद Update Aadhaar सेक्शन में जाकर नया मोबाइल नंबर दर्ज किया जा सकता है।
OTP नए नंबर पर आएगा। OTP डालते ही अपडेट की रिक्वेस्ट UIDAI के सिस्टम में दर्ज हो जाती है। कुछ मामलों में अंतिम पुष्टि के लिए नजदीकी आधार केंद्र बुलाया जा सकता है लेकिन अधिकतर यूजर्स के लिए प्रक्रिया यहीं पूरी हो जाएगी।
कितने दिन में अपडेट होगा नंबर
UIDAI के अनुसार मोबाइल नंबर अपडेट होने में आम तौर पर 7 से 10 कार्यदिवस का समय लग सकता है। जैसे ही बदलाव पूरा होगा यूजर को SMS के जरिए सूचना मिल जाएगी। इसके बाद सभी OTP और अलर्ट नए नंबर पर आने लगेंगे।
आधार से मोबाइल लिंक न होने पर क्यों फंसता काम
अगर आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो OTP आधारित सेवाएं बंद हो जाती हैं। ई-KYC, बैंकिंग सेवाएं, UPI वेरिफिकेशन, सरकारी योजनाओं का लाभ और डिजिटल ऐप्स तक पहुंच मुश्किल हो जाती है। कई बार पैन-आधार लिंक, सिम वेरिफिकेशन और सब्सिडी से जुड़ी प्रक्रिया भी अटक जाती है। यही वजह है कि UIDAI का यह अपडेट आम लोगों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: भारत



