अमित शाह ने लखनऊ समेत 5 हवाई अड्डों पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन सुविधा का किया शुभारंभ

- Advertisement -

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 11 सितंबर 2025 को लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, कोझिकोड और अमृतसर हवाई अड्डों पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP) की शुरुआत की। इस नई सुविधा से यात्रियों को इमिग्रेशन में सिर्फ 30 सेकंड लगेंगे। लंबी लाइनों और इंतजार की परेशानी अब अतीत की बात होगी।

- Advertisement -

हाई-टेक तकनीक से आसान यात्रा

यह सुविधा बायोमेट्रिक ई-गेट्स पर आधारित है, जो मैन्युअल चेकिंग की जरूरत को खत्म करती है। भारतीय नागरिक और OCI कार्डधारक इस प्रोग्राम में रजिस्टर कर तेज और सुगम यात्रा का अनुभव ले सकते हैं। अमित शाह ने कहा कि यह पहल हवाई अड्डों को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

यात्रियों के लिए खास अपील

गृह मंत्री ने लोगों से इस प्रोग्राम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सुविधा समय बचाने के साथ-साथ यात्रा को और आरामदायक बनाएगी। रजिस्ट्रेशन के बाद यात्री बिना किसी रुकावट के इमिग्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

जल्द 21 और हवाई अड्डों पर सुविधा

सरकार की योजना इस सुविधा को 2025 के अंत तक देश के 21 हवाई अड्डों तक पहुंचाने की है। इससे न केवल अंतरराष्ट्रीय यात्रा आसान होगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यह कदम भारत की हवाई सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा करता है।

ये खबरें भी पढ़ें

- Advertisement -
Back to top button