नए साल से पहले श्रद्धा का सैलाब: अयोध्या में उमड़ी भीड़, CM योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पहुंचेंगे रामलला के दरबार
अयोध्या में नए साल से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। रामलला के दर्शन के लिए लाखों भक्त पहुंच रहे हैं। बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे।
- अयोध्या में रामलला के चरणों में दस दिन में दस लाख से अधिक भक्त पहुंचे
- नए साल और प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
- बुधवार को राजनाथ सिंह और CM योगी रामलला के दर्शन करेंगे
- ट्रस्ट और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा बधाई गई
- कई नए रूट और दर्शन करने वाली लाइनें जोड़ी गईं
रामनगरी अयोध्या इन दिनों आस्था और विश्वास के चरम पर है। बीते दस दिनों में श्रीरामलला के दर्शन के लिए दस लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। रविवार को अकेले डेढ़ लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए जिससे पूरा शहर राम नाम में सराबोर दिखाई दिया।
स्थानीयों के मुताबिक, इस बार की भीड़ बीते सालों से कहीं अधिक है। जैसे-जैसे नए साल (New Year) और प्राण प्रतिष्ठा (Consecration Ceremony) की दूसरी वर्षगांठ नजदीक आई है, श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है।
व्यवस्था में जुटा प्रशासन, लाइनों की संख्या बढ़ाई
बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियों को और मजबूत कर दिया है। राम जन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi Complex) में दर्शन के लिए 8 से बढ़ाकर 10 लाइनों की व्यवस्था कर दी गई है। मुंबई, दिल्ली, बंगाल और दक्षिण भारत (South India) से आने वाले श्रद्धालु दर्शन स्थलों पर कतार में खड़े नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: पीयूष गोयल का स्टार्टअप्स को गुरुमंत्र: रिस्क लेने से ही बनेगा विकसित भारत, स्पेस और डीप-टेक में मचेगी धूम
प्रशासन ने बताया कि हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) लागू किया गया है ताकि भक्तों की आवाजाही में कोई दिक्कत न हो। जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर स्थिति संभाले हुए हैं।
सुरक्षा पर फोकस, हर मोर्चे पर तैनाती
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangement) को लेकर प्रशासन सतर्क है। प्रवेश और निकास द्वारों पर अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। CCTV निगरानी, डॉग स्क्वाड (Dog Squad), बम डिस्पोजल यूनिट (Bomb Disposal Unit) समेत तमाम एजेंसियां ग्राउंड पर तैनात हैं।
Ayodhya wakes up in devotion 🙏
इसे भी पढ़ें: आईएनएस चिल्का पासिंग आउट परेड: 2172 अग्निवीर भारतीय नौसेना में शामिल, महिला शक्ति का दिखा जलवा
Despite the fog and cold, devotees arrive in large numbers at the Shri Ram Janmabhoomi temple to offer prayers on the last day of the year 🕉️🌼🙏#GodMorningWednesday #JaiShriRam #Ayodhya #NewYear2026 pic.twitter.com/dXUa4BAu6t
— Marx2.O (@Marx2PointO) December 31, 2025
अयोध्या पुलिस ने बताया कि इस बार दर्शन प्रोटोकॉल (Protocol) में आम भक्तों को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि VIP मूवमेंट के बीच भी दर्शन सुचारु रूप से जारी रह सकें।
विशेष अनुष्ठान से जुड़ेगा उत्सव का रंग
बुधवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ मनाई जाएगी। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। दोनों नेता श्रीरामलला के दर्शन करेंगे और धार्मिक अनुष्ठान (Religious Rituals) में हिस्सा लेंगे।
इसके बाद राजनाथ सिंह मां अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे और अंगद टीला (Angad Teela) परिसर से श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी भी इस मौके पर आम जनता के साथ संवाद करेंगे।
अयोध्या का बदलता स्वरूप और नई उम्मीद
नए साल से पहले अयोध्या की गलियों में कुछ अलग ही रौनक है। होटल्स फुल (Fully Booked) हैं, स्थानीय कारोबारियों की बिक्री बढ़ गई है और शहर की अर्थव्यवस्था में नई जान आई है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह भीड़ सिर्फ श्रद्धा का प्रतीक नहीं बल्कि अयोध्या की बढ़ती वैश्विक पहचान का संकेत भी है।
लोगों की आशा है कि नए साल की शुरुआत रामलला के आशीर्वाद (Blessings) से होगी, जिससे देश में सुख-समृद्धि का संचार हो।
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: भारत



