जनवरी 2026 में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक: जानिए किन राज्य में कब होगी छुट्टी
जनवरी 2026 में बैंक ग्राहकों को लंबी छुट्टियों से पहले जरूरी काम निपटाने की जरूरत है। इस महीने 16 दिन तक बैंक बंद रहेंगे, जिनमें राज्यवार त्योहारों और वीकेंड्स (Weekend) की छुट्टियाँ शामिल हैं।
- जनवरी 2026 में पूरे देश में बैंकों की कुल 16 दिन की छुट्टी रहेगी।
- राज्यवार त्योहारों और धार्मिक पर्वों के कारण तारीखें अलग-अलग होंगी।
- ग्राहकों को डिजिटल सर्विसेज (Digital Services) और UPI से मिलेगी सुविधा।
- आरबीआई (RBI) ने दी देशभर के हॉलिडे कैलेंडर की पूरी सूची।
Bank Holiday: नया साल 2026 बैंक ग्राहकों के लिए छुट्टियों से भरा रहने वाला है। जनवरी महीने में बैंक 16 दिनों तक बंद रहेंगे, जिसमें वीकेंड्स और राज्यवार त्योहार दोनों शामिल हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार जिन राज्यों में स्थानीय त्यौहार पड़ते हैं वहां अतिरिक्त छुट्टियां रहेंगी। इसलिए बैंक का संचालन राज्य-राज्य में अलग-अलग तारीखों पर प्रभावित होगा।
वीकेंड्स की छुट्टियां रहेंगी तय
देशभर में हर रविवार को बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक खुले नहीं रहते। जनवरी 2026 में ये छुट्टियां 4, 11, 18 और 25 तारीख को रविवार के रूप में होंगी जबकि 10 और 24 जनवरी को शनिवार की बंदी रहेगी।
बैंकिंग विशेषज्ञों के अनुसार, “जनवरी के पहले दो हफ्तों में कई त्योहार एक साथ आने से लेनदेन (Transaction) की रफ्तार थोड़ी धीमी हो सकती है इसलिए लोगों को अपने भुगतान या दस्तावेजी कार्य पहले पूरे कर लेने चाहिए।”
इसे भी पढ़ें: आईएनएस चिल्का पासिंग आउट परेड: 2172 अग्निवीर भारतीय नौसेना में शामिल, महिला शक्ति का दिखा जलवा
जानिए कौन-से दिन रहेगा अवकाश
1 जनवरी को नए साल या गान-सिंगाई (Gaan-Singai) के अवसर पर तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
2 जनवरी को मिजोरम और केरल में मनाम जयंती (Manam Jayanti) की छुट्टी रहेगी, जबकि 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में हज़रत अली की जयंती मनाई जाएगी।
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पश्चिम बंगाल में मनाई जाएगी।
14 और 15 जनवरी को क्रमशः मकर संक्रांति (Makar Sankranti), माघ बिहू (Magh Bihu) और पोंगल (Pongal) के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
16 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस (Thiruvalluvar Day) और 17 जनवरी को उजावर थिरुनाल (Uzhavar Thirunal) तमिलनाडु में मनाया जाएगा।
23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती (Netaji Jayanti) और सरस्वती पूजा की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा और त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर राष्ट्रीय अवकाश रहेगा।
वाराणसी समेत कई राज्यों में स्थानीय प्रभाव
उदाहरण के तौर पर, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 3 जनवरी और 26 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे। अन्य दिनों में केवल वीकेंड्स का प्रभाव रहेगा। वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में पोंगल और संक्रांति से जुड़ी कई लगातार छुट्टियां देखने को मिलेंगी।
डिजिटल बैंकिंग रहेगी सक्रिय
हालांकि बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking), इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई (UPI) सेवाओं के ज़रिए ग्राहक अपने लेन-देन जारी रख पाएंगे। बैंकिंग विशेषज्ञ बताते हैं कि इस अवधि में एटीएम (ATM) और मोबाइल ऐप्स के जरिए भुगतान प्रणाली पूरी तरह सक्रिय रहेगी।
इसे भी पढ़ें: मणिपुर के तेंगनौपाल में असम राइफल्स का मेगा मेडिकल कैंप, 2000 ग्रामीणों को मिला मुफ्त इलाज
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: भारत



