पैन कार्ड में नया बदलाव: QR कोड के साथ अब और स्मार्ट
पैन कार्ड के बिना आज के समय में कोई लेनदेन करना काफी मुश्किल हो चुका है और आपको बैंक खाते में पैन कार्ड देना अब अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही आपका पैन कार्ड अब और स्मार्ट हो गया है. केंद्र सरकार ने पैन 2.0 प्रोजेक्ट के तहत नया क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड लॉन्च किया है. यह कार्ड आपकी वित्तीय पहचान को और सुरक्षित बनाएगा. आइए जानते हैं इसके फायदे और आवेदन का आसान तरीका.
क्यूआर कोड से क्या होगा खास?
नए पैन कार्ड में डायनामिक क्यूआर कोड होगा. इसे स्कैन करने पर आपका नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, फोटो और डिजिटल हस्ताक्षर तुरंत दिखेंगे. यह जानकारी आयकर विभाग के डेटाबेस से सीधे मिलेगी. इससे:
-
बैंकों और कंपनियों को पैन सत्यापन में आसानी होगी.
इसे भी पढ़ें: पीयूष गोयल का स्टार्टअप्स को गुरुमंत्र: रिस्क लेने से ही बनेगा विकसित भारत, स्पेस और डीप-टेक में मचेगी धूम
-
फर्जी पैन कार्ड का इस्तेमाल रुकेगा.
-
सत्यापन कुछ सेकंड में पूरा होगा.
पुराना पैन कार्ड अपग्रेड करें
अगर आपके पास पुराना पैन कार्ड है तो आप मुफ्त में ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. भौतिक कार्ड यानि जो आपके पर्स में आप रखते है वो वाला चाहिए तो सिर्फ ₹50 में मिलेगा. यह शुल्क केवल भारत में रहने वालों के लिए है. इसलिए आप इस मामूली से शुल्क में अपना पैन कार्ड अपने घर पर बैठे ही मंगवा सकते है.
इसे भी पढ़ें: मणिपुर के तेंगनौपाल में असम राइफल्स का मेगा मेडिकल कैंप, 2000 ग्रामीणों को मिला मुफ्त इलाज
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
-
प्रोटीन (protean-tinpan.com) या यूटीआईआईटीएसएल (utiitsl.com) की वेबसाइट पर जाएं.
-
पैन नंबर, आधार नंबर और जन्मतिथि डालें.
-
ओटीपी के जरिए जानकारी सत्यापित करें.
-
भौतिक कार्ड के लिए ₹50 का भुगतान करें.
-
24 घंटे में ई-पैन डाउनलोड करें या भौतिक कार्ड डिलीवरी का इंतजार करें.
क्यों जरूरी है अपग्रेड?
पैन 2.0 प्रोजेक्ट का मकसद डिजिटल सेवाओं को आसान और सुरक्षित करना है. क्यूआर कोड से आपका कार्ड भविष्य के लिए तैयार होगा. पुराने कार्ड वालों के लिए यह अपग्रेड मुफ्त है इसलिए अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को अपग्रेड नहीं किया है तो आपके पास से सुनहरा मौका है और आज ही अप्लाई करें ताकि आप अपने पैन कार्ड को स्मार्ट बना सकें.
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: भारत



