नया उपराष्ट्रपति, नई सुविधाएं: जानिए कितनी मिलती है सैलरी और क्या क्या सुविधा

देश में आज उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद सी.पी. राधाकृष्णन ने जीत हासिल की. वे अब भारत के नए उपराष्ट्रपति होंगे. यह पद देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उपराष्ट्रपति को नियमित सैलरी नहीं मिलती? आइए जानते हैं कि इस पद पर क्या-क्या सुविधाएं और भत्ते मिलते हैं.

उपराष्ट्रपति को सैलरी नहीं – भत्ते मिलते हैं

उपराष्ट्रपति को कोई निश्चित वेतन नहीं दिया जाता. उनकी आय राज्यसभा के सभापति के रूप में मिलने वाली सैलरी से आती है जो 4 लाख रुपये प्रति माह है. यह राशि सैलरी और अलाउंसेस ऑफ ऑफिसर्स ऑफ पार्लियामेंट एक्ट, 1953 के तहत तय की जाती है. इसके अलावा उपराष्ट्रपति को कई शानदार सुविधाएं भी मिलती हैं.

मिलने वाली सुविधाएं

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पेंशन

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को चार अलग-अलग पदों के लिए पेंशन मिलेगी:

  • राज्यसभा के पूर्व सभापति: 2 लाख रुपये प्रति माह.

  • पूर्व सांसद: 45,000 रुपये प्रति माह.

  • राजस्थान के पूर्व विधायक: 42,000 रुपये प्रति माह.

  • पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल: 25,000 रुपये प्रति माह.

कुल मिलाकर धनखड़ को हर महीने 3 लाख 12 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. इसके अलावा उन्हें टाइप 8 का सरकारी बंगला, रखरखाव, गाड़ी और Z या Z+ सिक्योरिटी भी मिलेगी. उपराष्ट्रपति का पद न केवल संवैधानिक रूप से महत्वपूर्ण है बल्कि यह राज्यसभा के सुचारू संचालन में भी अहम भूमिका निभाता है. सी.पी. राधाकृष्णन के सामने अब यह जिम्मेदारी होगी कि वे इस पद की गरिमा को बनाए रखें और देश की संसदीय प्रक्रिया को मजबूत करें.

भारत के उपराष्ट्रपतियों की सूची (1952-2025)

क्र.सं. उपराष्ट्रपति का नाम कार्यकाल (से) कार्यकाल (तक)
1 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 13 मई 1952 12 मई 1962
2 डॉ. जाकिर हुसैन 13 मई 1962 12 मई 1967
3 वराहगिरि वेंकट गिरि 13 मई 1967 3 मई 1969
4 गोपाल स्वरूप पाठक 31 अगस्त 1969 30 अगस्त 1974
5 बसप्पा दानप्पा जट्टी 31 अगस्त 1974 30 अगस्त 1979
6 मोहम्मद हिदायतुल्लाह 31 अगस्त 1979 30 अगस्त 1984
7 रामास्वामी वेंकटरमन 31 अगस्त 1984 24 जुलाई 1987
8 शंकर दयाल शर्मा 3 सितंबर 1987 24 जुलाई 1992
9 कोचेरिल रमन नारायणन 21 अगस्त 1992 24 जुलाई 1997
10 कृष्ण कांत 21 अगस्त 1997 27 जुलाई 2002
11 भैरों सिंह शेखावत 19 अगस्त 2002 21 जुलाई 2007
12 मोहम्मद हामिद अंसारी 11 अगस्त 2007 10 अगस्त 2017
13 एम. वेंकैया नायडू 11 अगस्त 2017 10 अगस्त 2022
14 जगदीप धनखड़ 11 अगस्त 2022 21 जुलाई 2025

और अब भारत के 15वे उपराष्ट्रपति के रूप में जल्द ही सी.पी. राधाकृष्णन अपनी शपथ लेंगे. आपको बता दें की आज जो इस पद के लिए चुनाव में जीत दर्ज हुई है ये एक काफी बड़ी जीत मानी जा रही है और इस जीत को आगे चलकर प्रधानमंत्री चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: भारत

Rajveer singh

राजवीर सिंह एक पेशेवर कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता का अनुभव है और स्थानीय, सामुदायिक और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं की गहरी समझ रखते हैं। वे अपने ज्ञान का उपयोग न केवल अपनी शैक्षणिक पृष्ठभूमि, बल्कि अपनी प्रत्यक्ष समझ के आधार पर जानकारीपूर्ण लेख लिखने में करते हैं। वे केवल सूचना देने के लिए नहीं, बल्कि आवाज़ उठाने के लिए भी लिखते हैं।
फीडबैक या शिकायत के लिए: newsdesk@nflspice.com

Related Stories