Home अंतर्राष्ट्रीयनेपाल में सोशल मीडिया पर सख्ती: फेसबुक, एक्स समेत 26 प्लेटफॉर्म बैन

नेपाल में सोशल मीडिया पर सख्ती: फेसबुक, एक्स समेत 26 प्लेटफॉर्म बैन

फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नेपाल की सरकार ने नियमों का पालन नहीं करने के चलते देश में बैन कर दिया गया है. हालाँकि इसको लेकर कॉन्ट्रोवर्सी पुरे देश में शुरू हो गई है लेकिन इसका फैसला वहां के एक कानून के तहत लिया गया है. आइये जानते है डिटेल में की कौन से कानून के तहत इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को बैन किया गया है -

by Rajveer singh
नेपाल में सोशल मीडिया पर सख्ती: फेसबुक, एक्स समेत 26 प्लेटफॉर्म बैन

नेपाल सरकार ने फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसका कारण इन कंपनियों का नेपाल में रजिस्ट्रेशन न कराना बताया गया है. सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स को रजिस्टर करने के लिए 28 अगस्त तक का समय दिया था जिसे बाद में 7 दिन और बढ़ाया गया. लेकिन समय सीमा खत्म होने के बाद भी रजिस्ट्रेशन न होने पर यह कदम उठाया गया.

क्यों लिया गया यह फैसला?

नेपाल के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि गैर-रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म्स को तब तक बंद रखा जाएगा, जब तक वे रजिस्ट्रेशन की शर्तें पूरी नहीं करते. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्देशों और सोशल मीडिया रेग्युलेशन नीतियों के आधार पर लिया गया है. मंत्रालय ने नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी को इन साइटों को निष्क्रिय करने का आदेश दिया है.

विवादों में सरकार का कदम

सूत्रों के हवाले से जो ख़बरें आ रही है उनके मुताबित देश के अंदर ही इस प्रतिबंध को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह कदम अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने की कोशिश है. सेंटर फॉर मीडिया रिसर्च के निदेशक उज्ज्वल आचार्य ने इसे गलत फैसला बताते हुए कहा कि इससे नेपाल की लोकतांत्रिक छवि को नुकसान पहुंचेगा. उनका मानना है कि सख्त रजिस्ट्रेशन नियमों ने कई कंपनियों को रजिस्टर करने से रोका है.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे कदम

पिछले साल नवंबर 2023 में तत्कालीन सरकार ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया था जिसे बाद में रजिस्ट्रेशन के बाद हटा लिया गया. मौजूदा ओली सरकार भी ऑनलाइन आलोचनाओं के प्रति सख्त रवैये के लिए चर्चा में रही है. यह प्रतिबंध नेपाल में सोशल मीडिया के उपयोग और सरकारी नीतियों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाता है. अब आगे देखना होगा की क्या कंपनियां नेपाल सरकार ने नए नियमों के तहत रजिस्ट्रेशन की सभी शर्तों को पूरा करते है या ऐसे ही आगे आने वाले समय में भी इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नेपाल में बैन रहेगा।

आपकी क्या राय है?

अपनी प्रतिक्रिया यहां साझा करें — हमें जानकर खुशी होगी कि आप इस खबर के बारे में कैसा महसूस कर रहे है!

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept