Smoking and Vaping Ban हुआ, नियमों को उलंग्घन करने पर टूरिस्ट को देना होगा भारी फाइन
भारतीय सैलानियों के पसंदीदा द्वीप देश मालदीव ने अब तंबाकू (Tobacco) और ई-सिगरेट (E-cigarette) को लेकर सख्त कदम उठाया है। सरकार ने देशभर में No Smoking, No Vaping Policy लागू की है जो सिर्फ स्थानीय लोगों पर नहीं बल्कि सभी विदेशी टूरिस्टों पर भी समान रूप से लागू होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना (Fine) लगाया जाएगा।
आपको बता दें की मालदीव ने तंबाकू और वेपिंग प्रोडक्ट्स पर सख्त बैन लगा दिया है और अब नए नियम सभी देशों से आने वाले टूरिस्टों के साथ साथ में भारतियों पर भी लागू होंगे। नियम तोड़ने पर लाखों रुपये का फाइन देना होगा। जानिए डिटेल्स और इसके पीछे की वजह।
वेपिंग (Vaping) और ई-सिगरेट पर सख्त पाबंदी
मालदीव के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की नई गाइडलाइन के तहत अब कोई भी व्यक्ति देश में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट या वेपिंग डिवाइस (Vaping Devices) का उपयोग, बिक्री या आयात नहीं कर सकेगा। यह प्रतिबंध सभी उम्र के लोगों के लिए लागू रहेगा।
इसे भी पढ़ें: Teesta Project: बांग्लादेश में चीनी राजदूत की हलचल, भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर के पास बढ़ता खतरा
अगर कोई व्यक्ति किसी नाबालिग (Minor) को तंबाकू प्रोडक्ट बेचता पकड़ा गया तो उसे 50,000 मालदीवियन रूफिया (लगभग ₹2.84 लाख) का दंड दिया जाएगा। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर वेपिंग या ई-सिगरेट का इस्तेमाल करते पाए जाने पर 5,000 रूफिया (लगभग ₹28,400) का जुर्माना लगेगा।
दूसरे देशों में भी लागू हैं ऐसे कदम
ब्रिटेन (UK) में भी ‘Generational Ban’ लागू करने की प्रक्रिया चल रही है ताकि आने वाली पीढ़ियां सिगरेट से दूर रहें। न्यूज़ीलैंड (New Zealand) ने भी ऐसा ही प्रतिबंध लगाया था हालांकि 2023 में राजनीतिक कारणों से इसे हटा लिया गया था।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट बताती है कि हर साल स्मोकिंग से 70 लाख से ज्यादा लोगों की जान जाती है। मालदीव में 15 से 69 वर्ष की आबादी में एक चौथाई से अधिक लोग तंबाकू उत्पादों का सेवन करते थे। 13 से 15 साल के किशोरों में यह दर लगभग दुगनी थी इसी वजह से वहां की सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया है।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला: भारत अब अमेरिका के जरिए खरीद सकेगा वेनेजुएला का तेल, रूस पर निर्भरता घटाने की तैयारी
इस श्रेणी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें: दुनिया



